डीएनए हिंदी: आप जब अपने डॉक्टर के पास जाते हैं तो हर चीज के बारे में पूछते हैं. यहां तक कि किन चीजों का परहेज करना है और कौन सी चीज ज्यादा मात्रा में लेनी है लेकिन आप शायद ही ये पूछते हों कि इन दवाओं के साथ किन चीजों को खाने या पीने का परहेज करना चाहिए ताकि दवाएं अपनी पूरी क्षमता से आपके शरीर में काम कर सकें. आइए बताते हैं कुछ फलों के बारे में जिनको दवा के साथ खाने या पीना नहीं चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
ये फल खट्टा होता है, जो लगभग 50 तरह की दवाओं को बेअसर कर सकता है. एक तरफ जहां ये फल विटामिन सी का प्रमुख स्रोत है और शरीर के लिए जरूरी भी है, वहीं अगर आप एलर्जी और कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी दवाएं लेते हैं तो ये फल उन दवाओं का असर घटा सकता है.
Image
Caption
कुछ एंटीबायोटिक्स होती हैं जिन्हें दूध के साथ नहीं लेना चाहिए. दूध में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम और मैग्नीशियम कुछ खास तरह की एंटीबायोटिक्स का असर घटा सकते हैं.
Image
Caption
मुलैठी को पाचन के लिए बेहतरीन औषधि माना जाता है लेकिन इसमें मौजूद ग्लिसरिजिन (glycyrrhizin) नाम का केमिकल साइक्लोपोरीन (cyclosporine) दवा के असर को घटा सकता है. ये दवा उन लोगों को दी जाती है, जिनमें अंग प्रत्यारोपण किया गया हो.
Image
Caption
चॉकलेट: डार्क चॉकलेट नींद लाने वाली दवाओं जैसे जोल्पिडेम टारट्रेट (ambien) के असर को जहां कम कर देता है, वहीं मिथाइलफेनिडेट (ritalin) जैसी दवाओं के असर को और बढ़ा सकता है. डिप्रेशन से जुड़ी दवाएं लेने वाले लोगों को डार्क चॉकलेट खाने से बचना चाहिए क्योंकि ये दवा के साथ मिलकर तेजी से ब्लड प्रेशर बढ़ा देता है.
Image
Caption
थायरॉइड की दवा लेने वाले लोगों को आयरन सप्लिमेंट लेने से बचना चाहिए. कारण ये है कि उन दवाओं में मौजूद लिवोथाइरॉक्सिन (synthroid) के प्रभाव को घटा सकते हैं. थायरॉइड की दवा के साथ अगर आप मल्टीविटामिन लेते हैं तो ये जरूर देख लें कि उसमें आयरन तो नहीं है. अगर आपको आयरन सप्लिमेंट की जरूरत है तो अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.
Image
Caption
अल्कोहल में कुछ दवाओं को बेअसर करने की ताकत होती है. इनमें खासतौर पर ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों से जुड़ी दवाएं शामिल हैं. अल्कोहल को दुधारी तलवार भी कह सकते हैं. एक तरफ जहां ये कुछ दवाओं का असर घटाती है, वहीं कुछ दवाओं को इतना मजबूत बना देती है कि उनके खतरनाक साइड इफेक्ट सामने आ सकते हैं. इसलिए शराब पीने के दौरान दवाएं लेने से बचें। अपने डॉक्टर से अपनी इस आदत के बारे में जरूर बताएं.
Image
Caption
मानसिक बीमारियों के लिए ली जाने वाली दवाओं जैसे कि लिथियम (lithium) और क्लोजापीन (clozapine) के साथ अगर आप कॉफी पीते हैं तो दवाओं का असर घट जाएगा. वहीं कुछ दवाएं जैसे कि एस्पिरिन (aspirin), इपिनफ्रिन (epinephrine) जो गंभीर एलर्जिक रिएक्शन के लिए दी जाती है और अल्ब्यूटेरॉल (albuterol) जिसे सांस के मरीजों को इन्हेलर के तौर पर दिया जाता है, कॉफी इनके दुष्प्रभावों को बढ़ा सकती है. अगर आप आयरन सप्लिमेंट लेते हैं तो साथ में कॉफी पीने से वह शरीर में एब्जॉर्ब नहीं होगा.
Image
Caption
एलर्जी की वजह से नाक बहने और छींक आने पर एंटीहिस्टामीन्स (antihistamines) मिश्रित दवा दी जाती है. लेकिन अगर आप ब्लड प्रेशर की दवा लेते हों तो दोनों दवाएं साथ लेने से बचें. क्योंकि इससे आपके दिल की धड़कन तेज हो सकती है और बीपी की दवा बेअसर हो जाएगी. अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Image
Caption
मिर्गी की वजह से पड़ने वाले दौरे रोकने के लिए एंटी इप्लेप्टिक दवा (anti-Epileptic drugs) दी जाती है. लेकिन इस दवा के साथ अगर आप बर्थ कंट्रोल से जुड़ी दवा लेती हैं तो दोनों दवाएं मिलकर गंभीर साइड इफेक्ट पैदा कर सकती हैं.
Image
Caption
एक सर्वे के मुताबिक केवल 50 फीसदी ही दवाएं तय समय पर लोग लेते हैं. लोग असमय दवाएं लेते हैं या दो डोज के बीच लंबा गैप कर देते हैं. दवाएं हमेशा नॉर्मल पानी से लेनी चाहिएं। डॉक्टर के बताए अनुसार ही दवा लें.