डीएनए हिंदी: तंबाकू का सेवन दुनिया के सामने आने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है. डबल्यूएचओ (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल तंबाकू के यूज से करीब 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. इस 8 मिलियन में से लगभग 1.2 मिलियन मौतों का कारण होता है सेकेंड हैंड स्मोक यानी कोई व्यक्ति धूम्रपान कर रहा है और उसके पास खड़े व्यक्ति के सांस लेते समय वो धुआं उसके अंदर चला जाता है. तंबाकू के सभी रूप हानिकारक हैं और तंबाकू के संपर्क में आने वाले के लिए भी यह सुरक्षित नहीं है. आज दुनियाभर में तंबाकू का उपयोग सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, वेप, गुटका आदि के रुप में किया जाता है.
विश्वभर में 1.3 बिलियन तंबाकू उपयोगकर्ताओं में से 80% से ज्यादा निम्न और मध्यम वर्ग के लोग हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स (World of staticics) ने हाल ही में एक रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में दुनियाभर के कई देश शामिल है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस देश में कितने फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं. इस रिपोर्ट में इडोनेशिया सबसे पहले नंबर पर है. इंडोनेशिनया में 71 प्रतिशत पुरुष तंबाकू का उपयोग करते हैं. वहीं म्यानमार 69% के साथ दूसरे, जॉर्डन 57% के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़े: India में नहीं Spain और Portugal में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, जानिए Divorce Rate List में भारत और अन्य देशों की रैंकिंग
इस लिस्ट के मुताबिक आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया और नॉर्वे जैसे देशों में पुरूष तंबाकू का कम प्रयोग करते हैं. आइसलैंड में 12%, ऑस्ट्रेलिया में 16% और नॉर्वे में 17% पुरूष तंबाकू का सेवन करते हैं. इस रिपोर्ट में ट्विटर के जरिए 34 देशों के नाम दिए हुए हैं और भारत इस लिस्ट में बीच में आता है. इस रिपोर्ट के अनुसार 41 फीसदी भारतीय पुरुष तंबाकू का उपयोग करते हैं. हालांकि भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान में ये आंकड़ा 33% और चीन में 49% है. वहीं हर समय भारत के ऊपर अपनी नजर बनाए रखने वाले अमेरिका में 28 फीसदी पुरुष ही तंबाकू का प्रयोग करते हैं.
Tobacco use (% of male adults):
— World of Statistics (@stats_feed) May 3, 2023
🇮🇩 Indonesia: 71
🇲🇲 Myanmar: 69
🇯🇴 Jordan: 57
🇬🇪 Georgia: 56
🇧🇩 Bangladesh: 52
🇲🇳 Mongolia: 52
🇱🇻 Latvia: 50
🇨🇳 China: 49
🇪🇬 Egypt: 48
🇨🇾 Cyprus: 47
🇹🇷 Turkiye: 42
🇮🇳 India: 41
🇷🇺 Russia: 41
🇬🇷 Greece: 37
🇷🇴 Romania: 36
🇰🇷 South Korea: 36
🇫🇷…
WHO की एक रिपोर्ट बताती है कि कैंसर, फेफड़े की बीमारी, हृदय रोग और स्ट्रोक सहित कई घातक बीमारियों को जन्म देने के लिए तंबाकू का उपयोग एक बड़ा कारण है. तंबाकू के सेवन की वजह से भारत में हर साल लगभग 1.35 मिलियन मौत हो जाती है. इसके अलावा चूंकि भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक भी है. इसलिए यहां विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पाद बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं जिसका सेवन भारतीय करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Most Tobacco Using Countries: इंडोनेशिया में होता है सबसे ज्यादा तंबाकू का इस्तेमाल, जानिए भारत और दूसरे देशों की रैंकिंग