डीएनए हिंदी: लीवर सिरोसिस (liver cirrhosis) लीवर की बहुत ही गंभीर बीमारी है. लीवर सिरोसिस में लीवर के स्वस्थ ऊतक (Healthy Tissue) मरने लगते हैं. शरीर के ब्लड फ्लो में रुकावट आने लगती है. शरीर में टॉक्सिन्स फिल्टर नहीं हो पाते हैं और प्रोटीन (Protein) भी कम बनता है. यह लंबे समय तक लीवर (liver) को नुकसान पहुंचाता है. लीवर सिरोसिस (liver cirrhosis) के शुरूआती लक्षण कुछ खास नहीं होते हैं. इसके लक्षण बीमारी बढ़ने के साथ देखने को मिलते हैं.
अगर लीवर खराब (Liver Damage) हो जाए तो इसका सिर्फ एक इलाज लीवर ट्रांसप्लांट (liver transplant) है. यह बहुत महंगा होता है. लीवर सिरोसिस एक जानलेवा बीमारी है इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं. आइए आपको बताते हैं लीवर सिरोसिस के लक्षण और कारण क्या होते हैं और इनसे किस तरह बचाव किया जा सकता है.
लीवर सिरोसिस के लक्षण (Liver Cirrhosis Symptoms)
लीवर सिरोसिस के साधारण लक्षण सामान्य बीमारी की तरह ही होते हैं. जैसे थकान, जी मिचलाना, बार-बार बुखार होना, पेट में सूजन आना इसके अलावा भी लीवर सिरोसिस के कई सारे लक्षण होते हैं.
लीवर सिरोसिस के कारण (Cause of Liver Cirrhosis)
लीवर सिरोसिस लंबे समय से शराब पीने की वजह से होता है. लीवर सिरोसिस हेपेटाइटिस बी संक्रमण, फैटी लीवर, आनुवांशिक कारणों से भी होता है.
लीवर सिरोसिस का इलाज (Liver Cirrhosis Treatment)
लीवर सिरोसिस का पता चलते ही डॉक्टर बड़ी तेजी से इलाज करते हैं. इसका इलाज दवाइयों के जरिए शुरू किया जाता है. हालांकि लीवर खराब होने पर इसका एकमात्र इलाज लीवर ट्रांसप्लांट (liver transplant) ही है.
पढ़ें- COWIN Portal Hack: 110 करोड़ लोगों का डाटा खतरे में, क्या सुरक्षित नहीं है भारत में ऑनलाइन सिस्टम!
लीवर सिरोसिस से ऐसे करें अपना बचाव (liver cirrhosis protection)
1. शराब का सेवन न करें
शराब लीवर को नुकसान पहुंचाती है इसलिए लीवर सिरोसिस से बचने के लिए शराब का बिल्कुल भी सेवन न करें. शराब लीवर में एक्सट्रा फैट का निर्माण करती है जो लीवर के लिए खतरनाक है.
2. असुक्षित यौन संबंध बनाने से बचें
असुक्षित यौन संबंध से हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है. हेपेटाइटिस सिरोसिस के खतरे को बढ़ा देता है. इससे बचने के लिए लार, शुक्राणु और खून की चीजों को किसी के साथ शेयर न करें.
3. सप्लीमेंट लेने से बचें
अक्सर लोग बिना डॉक्टरों की सलाह के ही सप्लीमेंट लेना शुरू कर देते हैं. यह स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सप्लीमेंट लेने से बचना चाहिए या किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई सप्लीमेंट यूज करें.
4. बाहर के खाने से करें बचाव
बाहर का खाना भलें ही आपकी जुबान के लिए अच्छा हो लेकिन ये लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए बाहर के खाने से बचना चाहिए.
5. कम कर लें अपना वजन
मोटापा कई बीमारियों का कारण होता है. ज्यादा फैट होने पर वसा लीवर में जमा होने लगता है जो कि लीवर सिरोसिस का कारण बन जाता है.
पढ़ें- Baglakot Murder Case: पिता को पहले लोहे की रॉड से मारा, फिर भी नहीं पसीजा दिल तो कर दिए 32 टुकड़े
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Liver Cirrhosis: साइलेंट किलर है लीवर सिरोसिस की बीमारी, जान लें इसके लक्षण, कारण और बचाव