डीएनए हिंदी: भारतीय महिलाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय महिलाओं की जान लेने वाली बीमारियों में दूसरे नंबर पर आने वाले सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) को रोकने वाली वैक्सीन अगले साल से भारत में ही बनने लगेगी. केंद्र सरकार के कोविड वर्किंग ग्रुप (Covid Working Group) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा (Dr. NK Arora) ने मंगलवार को बताया कि अगले साल अप्रैल-मई से ह्यूमन पेपिलोमावायरस सेरवावैक वैक्सीन (Human Papillomavirus CERVAVAC vaccine) के भारत में बनने की संभावना है. उन्होंने कहा, इस HPV वैक्सीन (HPV Vaccine) की कीमत देश में मौजूद इंटरनेशनल मेडिकल ब्रांड्स की वैक्सीन से 1/10 गुना तक कम होगी. इससे गरीबों को भी इस वैक्सीन का लाभ आसानी से मिल पाएगा. बता दें कि कोविड वैक्सीन ग्रुप केंद्र सरकार का नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (National Technical Advisory Group on Immunisation या NTAGI) है.
पढ़ें- COWIN Portal Hack: 110 करोड़ लोगों का डाटा खतरे में, क्या सुरक्षित नहीं है भारत में ऑनलाइन सिस्टम!
सीरम इंस्टिट्यूट को मिल चुकी है हरी झंडी
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि दो या 3 कंपनियां भारत में सर्वाइकल कैंसर निरोधी वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) इनमें सबसे आगे चल रही है. सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन को रेगुलेटरी क्लियरेंस मिल चुकी है और यह वैक्सीन हमारे मरीजों के लिए साल 2023 के अप्रैल या मई में उपलब्ध हो जानी चाहिए.
पढ़ें- Baglakot Murder Case: पिता को पहले लोहे की रॉड से मारा, फिर भी नहीं पसीजा दिल तो कर दिए 32 टुकड़े
भारत में हैं सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा मौत
डॉ. अरोड़ा के मुताबिक, विश्व में सर्वाइकल कैंसर के कारण सबसे ज्यादा मौत भारत में ही होती हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान ही हमारे देश ने 95 से 100 महिलाओं ने अपनी जान सर्वाइकल कैंसर के कारण गंवाई है. वैश्विक स्तर पर हर साल सर्वाइकल कैंसर के करीब 80,000 नए मामले सामने आते हैं.
एक वैश्विक स्टडी के मुताबिक, दुनिया के 25 फीसदी सर्वाइकल कैंसर के मामले भारतीय महिलाओं में सामने आते हैं. हर सार 100,000 महिलाओं में से 22 की मौत इस कैंसर के कारण हो जाती है. यह भारतीय महिलाओं की मौत का कारण बनने वाली बीमारियों में दूसरे नंबर पर है.
पढ़ें- इस रेलवे स्टेशन के हरे रंग से क्यों आहत हो रहे प्रो-हिंदू ग्रुप? अब किया जा रहा बदलाव
35 की उम्र के बाद महिलाओं की हो रेगुलर जांच
डॉ. अरोड़ा ने कहा, ध्यान देने लायक बात है कि सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन के जरिये पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. इस कैंसर का कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV VIRUS) बनता है, जिसे रोकने वाली वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा, 35 साल की उम्र के बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को लेकर समय-समय पर जांच कराना बेहद अहम है ताकि इसकी जानकारी पहली स्टेज पर ही मिल सके. यह जांच प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर भी की जा सकती है.
9 से 14 साल की लड़कियों को वैक्सीन लगाएगी सरकार
डॉ. अरोड़ा ने कहा, अगले चार से पांच महीने में HPV वैक्सीन का निर्माण शुरू करने के साथ ही भारत ऐसा करने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार जल्द ही अपने नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के तहत 9 से 14 साल की लड़कियों को HPV वैक्सीन लगवाने की योजना रोलआउट करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Good News: अप्रैल से भारत में ही बनेगी सर्वाइकल कैंसर रोकने की वैक्सीन, लाखों महिलाओं की बचेगी जान