डीएनए हिंदी: पार्किंसन कई लोगों के लिए नया नाम हो सकता है, जिसके कारण वे इसके लक्षणों की पहचान नहीं कर पाते हैं. यह एक ऐसी बीमारी है जो वयस्कों में देखी जाती है. इस बीमारी का इलाज नहीं है, लेकिन इसकी वजह से व्यक्ति का दैनिक जीवन ज्यादा प्रभावित ना हो इसके लिए दवाइयां दी जाती हैं.
पार्किंसन (Parkinson) क्या है?
पार्किंसन रोग, एक न्यूरोडिजनरेटिव समस्या है. इसमें दिमाग की कोशिकाएं और न्यूरॉन्स कम हो जाते हैं. ये डोपामाइन रासायनिक समूह का हिस्सा होता है और ये केमिकल कम होने से पार्किंसन संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं.
पार्किंसन (Parkinson) के लक्षण
इस बीमारी में व्यक्ति के हाथ और पैर में कंपन होती है ,धीरे धीरे शरीर में अकड़न आ जाती है, जिससे चलने और बात करने में दिक्कत होती है. यह बीमारी आमतौर पर बुज़ुर्गों में पाई जाती है. पार्किंसन रोग के शुरुआती चरण में चेहरे के हाव-भाव कम या ख़त्म हो सकते हैं या चलते समय बाज़ुओं में हो रही हरकत बंद हो सकती है. इसके अलावा आवाज़ भी धीमी हो सकती है और समय के साथ-साथ इस बीमारी के गंभीर लक्षण दिखने लगते हैं.
धीमी गतिविधि
समय के साथ-साथ यह बीमारी आपके हिलने-डुलने, काम करने की क्षमता को कम कर सकती है. जिसकी वजह से आसान काम को करने में भी दिक्कत आ सकती है. चलने के दौरान आपकी गति धीमी हो सकती है और खड़े होने में भी दिक्कत आ सकती है. इस बीमारी में एक वक़्त ऐसा भी आ सकता है जब आप अपने पैरों को घसीट कर भी चलने को मजबूर हों सकते हैं.
Home Remedies for Sinus: साइनस की समस्या से हैं परेशान! ये चार आसान उपाय करेंगे मदद
मांशपेशियों में अकड़न
शरीर के किसी भी हिस्से में मांसपेशियों में अकड़न आ सकती है जो दर्द का कारण भी बन सकती है.
असंतुलित शरीर
आपका शरीर झुक सकता है या आपको असंतुलन की समस्या हो सकती है.
इसका इलाज क्या है?
यह बीमारी अनुवांशिक भी है, लेकिन ऐसे मामले सिर्फ 10 से 15 % ही होते हैं. यह रोग बढ़ती उम्र के साथ-साथ बढ़ता जाता है. इस बीमारी का इलाज नहीं है पर उसको नियंत्रण में रखने के लिए दवाइयां जरूर दी जाती हैं, लेकिन ये दवाइयां आजीवन लेनी पड़ती हैं. दवाइयों का असर होने में 8 से 10 साल लगते हैं और उसके बाद दवा बदलनी पड़ती हैं. आजकल फिजियोथैरेपी और सर्जरी के जरिए भी इसका इलाज किया जा रहा है.
World Brain Tumor Day 2022: इस वजह से होता है Brain Tumor, जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parkinson's: क्या होता पार्किंसंस, जानें इस रोग के लक्षण और इलाज