डीएनए हिंदीः कोविड-19 (Covid-19) पर पिछले कुछ समय में अलग-अलग रिसर्च किए गए हैं. हाल ही में किए गए एक शोध में यह सामने आया है कि कुछ लोगों में कोराना वायरस के लक्षण महीनों या साल बाद भी दिखाई देते हैं. यह शोध द लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है.  शोधकर्ताओं ने कोविड से ठीक हुए मरीजों पर अध्ययन (Research on Covid) किया जिसमें पाया गया कि अभी भी आधे मरीजों में कोविड के लक्षण मौजूद हैं.  

शोध नें क्या आया सामने?
यह शोध बीजिंग के चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के प्रोफेसर बिन काओ के नेतृत्व में किया गया है. यह शोध उन लोगों पर किया गया है जिन्हें वैक्सीन विकसित होने से 2 साल पहले SARS-CoV-2 संक्रमण हुआ था. अध्ययन में शामिल 2,469 लोगों को 7 जनवरी से 29 मई, 2020 के बीच जिन यिन-टैन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन इनमें से लगभग आधे लोगों के शरीर में आज भी कोविड के लक्षण मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ेंः International Women's Health Day 2022: क्यों मनाया जाता है यह दिन? जानिए महिलाओं की सेहत से जुड़ी अहम बात 

शोध में पाया गया है कि कुछ लोगों में कोविड से ठीक हो जाने के 2 साल बाद भी मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और नींद की कठिनाई जैसे लक्ष्ण दिख रहे हैं. हांगकांग में 55 रोगियों के एक संभावित अध्ययन में पाया गया कि कुछ लोग जिन्हें कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, उनके लक्षण शुरू होने के 2 साल बाद भी उनके फेफड़े में दिक्कत है. शोधकर्ता लिखते हैं कि दो साल तक COVID लक्षण जीवन की गुणवत्ता में कमी, कम व्यायाम क्षमता और असामान्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित है. 

ये भी पढ़ेंः Menstrual Hygiene Day 2022: अपनी युवा होती बेटी को इस तरह करें पीरियड के लिए तैयार, जरूर बताएं ये बातें

किस प्रकार के लक्ष्ण नजर आए
शोध में कोविड के कारण नींद से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलीं है. स्टडी के मुताबिक, 55% लोग थकान या मांसपेशियों में कमजोरी का सामना करते रहे है. 35% लोगों को दर्द या स्वास्थ्य से जुड़ी किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ा. 19% लोगों को चिंता या अवसाद की समस्या हुई. इसी प्रकार लोगों को जोड़ो में दर्द, दिल की धड़कन तेज होना, चक्कर आना, सिर दर्द आदि लक्षण भी नजर आए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
New research after 2 years few patient facing covid symptom
Short Title
Covid से ठीक तो हो गए पर लक्षण अब भी मौजूद हैं - रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Covid से ठीक तो हो गए पर लक्षण अब भी मौजूद हैं - रिपोर्ट