डीएनए हिंदी: सुंदर दिखने के लिए फैशन फॉलो करना कई बार बहुत महंगा पड़ जाता है. यहां हम केवल पैसे की बात नहीं कर रहे. जी हां! कई बार इससे सेहत पर भी बहुत बुरे असर पड़ते हैं. कभी-कभी तो ऐसी परेशानियां भी हो जाती हैं कि सर्जरी तक करानी पड़ जाती है. अगर आप भी फैशन के मामले में अप-टू-डेट रहना पसंद करती हैं तो ये रिपोर्ट ध्यान से पढ़ें और सतर्क रहें.

हाई हील्स -  यूं तो स्टाइलिश दिखने के लिए हील्स बेहद ज़रूरी हैं लेकिन ये आपको घुटनों और पीठ का दर्द देने के अलावा, पिंडली की मासपेशियों को छोटा करने जैसे गंभीर समस्या तक पैदा कर सकती हैं. अगर हील्स ज़रूरत से ज़्यादा लंबी हों तो ये आपकी नैचुरल चाल को भी बेढंगा कर सकती हैं इसलिए हमेशा अपनी हाइट के हिसाब से हील चुनें. साथ ही अपने पैर के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखें. डॉक्टर्स भी 2 इंच से ज़्यादा ऊंची हील को एक बड़ी मुसीबत बताते हैं. वे फ्लैट चप्पल या जूते पहनने की सलाह देते हैं क्योंकि ऐसे में आपके पैरों की मांसपेशियों को सही और नैचुरल मूवमेंट मिलता है. वहीं ज़्यादा ऊंची हील आपकी पीठ पर बहुत ज़्यादा प्रेशर डालती है.

नुकसान पहुंंचाती हैं हाई हील्स

टाइट/स्किनी जींस - एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ सालों में कई महिलाओं में मरेल्गिया-पारेस्थेटिका यानी टिंगलिंग थाई सिंड्रोम (जांघ में झनझनाहट) के लक्षण देखे गए हैं. यह पैरों पर लगातार पड़ने वाले प्रेशर की वजह से होता है. टाइट जींस, महिलाओं में यीस्ट इन्फेक्शन और पुरुषों में फर्टिलिटी रेट कम करने जैसी गंभीर समस्या का कारण भी बन सकती है.

नुकसान पहुंंचाती है टाइट जींस

लो वेस्ट जींस - लो वेस्ट जींस पहनते हैं तो संभल जाएं. इससे आपको हर्निया की शिकायत हो सकती है. ये आपके बॉडी पॉश्चर और चलने के तरीके पर असर डालती हैं. इससे आपकी कमर की शेप पर भी असर पड़त सकता है.

खतरनाक है इस तरह की जींस

बड़े बैग - बड़े-बड़े बैग महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें वे अपनी लिपस्टिक से लेकर लैपटॉप तक सब संभाल सकती हैं लेकिन इनसे वो धीरे-धीरे अपने लिए मुसीबत भी पैदा कर रही होती हैं. दरअसल बड़े बैग में सामान ज़्यादा आता है इस वजह से वज़न ज़्यादा होता है. यह भारी वज़न आपके बॉडी पॉश्चर को खराब करता है और आपकी पीठ और कंधों को भी नुकसान पहुंचाता है इसलिए अपने बैग में सामान रखते हुए ध्यान रखें कि क्या आपके लिए ज़रूरी है और क्या नहीं?

बड़े बैग से रहें सावधान

कलर फुल टाइट्स - इनमें इस्तेमाल होने वाली सस्ती डाई की वजह से कभी-कभी ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत हो जाती है. ऐसा इसिलए क्योंकि ये बेहद टाइट और स्किन से चिपकी हुई रहती हैं. तो अगर आपकी किसी टाइट्स या स्टॉकिन्स से आपको छाले या रैशेज़ हो रहे हैं तो उसे तुंरत बाहर फेंक दीजिए.

इनके मामले में भी रहिए सावधान

भारी-भारी ईयर रिंग्स - ड्रेस इंडियन हो या वेस्टर्न, ईयर रिंग्स हर लुक को जमा देती हैं. लेकिन कभी-कभी इन ईयर रिंग्स की वजह से सर्जरी तक करानी पड़ जाती है. दरअसल, बड़े ईयर रिंग कानों पर ज़्यादा वज़न डालते हैं. इन्हें ज़्यादा देर तक पहनने पर कानों की स्किन खिंचती है जिससे छेद बड़ा होता जाता है या कभी-कभी तो कान फट भी जाता है. इसे पहले की तरह करने के लिए इलाज या कुछ मामलों में सर्जरी तक करानी पड़ जाती है.

स्टाइल पड़ सकता है भारी

नकली नाखून -  नकली नाखून इन दिनों फैशन में हैं. अपनी ड्रेस के हिसाब से बदल-बदल कर लगाने की सहूलियत ने इन्हें बहुत पॉपुलर कर दिया है लेकिन यह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इनकी वजह से होने वाले इन्फेक्शन के अलावा, एक और चीज़ है जिस पर ध्यान देना चाहिए. दरअसल नकली नाखून को फेविक्विक जैसी ही किसी चीज़ से चिपकाया जाता है. ऐसे में इस नकली नाखून की पकड़ बहुत मज़बूत हो जाती है. वहीं हमारा असली नाखून इतना मज़बूत नहीं होता और निकालते वक्त नाखून के उखड़ जाने तक का खतरा होता है. 

नकली नाखून से ज़रा बचके

लिपोसक्शन - आजकल कई लोग अपने बढ़े हुए वज़न को लेकर परेशान रहते हैं. हर कोई फिट दिखना चाहता है इसके लिए कोई जिम जाता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो लिपोसक्शन का सहारा लेते हैं. इसके ज़रिए फैट सेल्स को हटाया जाता है. इस प्रोसेस के भी कई नुकसान सामने आए हैं जैसे कि सूजन, स्किन ढीली लगने लगना, यह तब होता है जब आपकी स्किन हेल्दी न हो और उसकी इलस्टिसिटी बेहतर न हो. कभी-कभी इसकी वजह से इन्फेक्शन भी हो जाता है.

लिपोसक्शन कराने में जल्दबाज़ी न करें

 

Url Title
Dangerous fashion trends which can cause serious effects on health
Short Title
जानवेला फैशन, जान को खतरे में डालकर सुंदर दिखना चाहती हैं आप ?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खतरनाक है ये फैशन
Caption

खतरनाक है ये फैशन

Date updated
Date published