डीएनए हिंदी: टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते काफी दिनों से जबरदस्त सुर्खियों में है. इस शो के मेकर्स ने जबसे शो में 'दयाबेन' (Dayaben) की वापसी का ऐलान किया है तब से दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. वहीं, अब शो की पुरानी 'अंजली भाभी' (Anjali Bhabhi) यानी एक्ट्रेस नेहा मेहता के बयान ने खलबली मचा दी है. नेहा मेहता (Neha Mehta) ने शो में करीब 12 सालों तक तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता का किरदार निभाया. उन्होंने 2020 में शो को अलविदा कहा था और उनकी जगह सुनैना फौजदार ने ले ली थी.
Neha Mehta ने मेकर्स पर लगाया आरोप
नेहा मेहता ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभी तक उनकी बकाया फीस नहीं दी है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में किए अपने काम के 6 महीने के पैसे अभी तक नहीं मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये उम्मीद भी जताई है कि उन्हें उनकी मेहनत की कमाई जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स से हुई ये बड़ी गलती, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी
एक्ट्रेस ने कहा- 'ये मेरी मेहनत की कमाई है, जिसे मैं ऐसे नहीं छोड़ने वाली हूं. मैंने 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने से पहले 12 सालों तक शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाया लेकिन, मुझे मेकर्स ने पिछले 6 महीने के काम का पैसा नहीं दिया. शो छोड़ने के बाद मैंने अपनी बकाया फीस के भुगतान के लिए कई बार उन्हें कॉल किया.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिकिनी से मिनी ड्रेस तक, खूब वायरल हुईं 'बबीता जी' ये 5 बोल्ड PHOTOS
उन्होंने कहा कि मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है लेकिन, उम्मीद है कि जल्दी ही इसका कोई समाधान निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई का पैसा जरूर मिलेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद नेहा मेहता ने एक मराठी फिल्म की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वो एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं का भी हिस्सा होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पुरानी 'अंजलि भाभी' को अब नहीं मिली बकाया फीस, बयां किया दर्द