डीएनए हिंदी: लॉक अप शो (Lock Upp) की फर्स्ट रनर अप रही पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी बीच खुद संग्राम सिंह ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. संग्राम ने अपनी शादी से जुड़ी कई और डिटेल भी शेयर की हैं. संग्राम का कहना है कि वो और पायल दोनों शादी को लेकर काफी खुश हैं. वहीं ये खबर सुनकर कपन के फैंस भी खुश हैं. 

संग्राम सिंह ने हाल ही में  ई-टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वो दोनों जुलाई में शादी कर रहे हैं.  संग्राम ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड और नर्वस हूं. हम काफी समय से एक साथ हैं. शादी हमारी जिंदगी का सबसे अहम पहलू है. हम उम्मीद करते हैं कि, हम खुश और धन्य रहें, क्योंकि हम एक साथ एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा- 'हमारी शादी की तारीख तय करने में मेरी मां और बहन ने मदद की और अब हम 9 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. हम डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. फिलहाल वेडिंग वेन्यू फाइनल किया जा रहा है. ये अहमदाबाद या उदयपुर में हो सकता है.'

ये भी पढ़ें: Payal Rohatgi ने संग्राम सिंह को दे डाली धमकी, बोलीं- मीडिया में नंबर लीक कर दूंगी

Url Title
Sangram Singh and Payal Rohatgi Announce their Destination Wedding date and place
Short Title
Payal Rohatgi-Sangram Singh की शादी की डेट कन्फर्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह
Caption

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह

Date updated
Date published
Home Title

जल्द शादी करेंगे Payal Rohatgi-Sangram Singh, डेट कन्फर्म