डीएनए हिंदी: लॉक अप शो (Lock Upp) की फर्स्ट रनर अप रही पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी बीच खुद संग्राम सिंह ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. संग्राम ने अपनी शादी से जुड़ी कई और डिटेल भी शेयर की हैं. संग्राम का कहना है कि वो और पायल दोनों शादी को लेकर काफी खुश हैं. वहीं ये खबर सुनकर कपन के फैंस भी खुश हैं.
संग्राम सिंह ने हाल ही में ई-टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वो दोनों जुलाई में शादी कर रहे हैं. संग्राम ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड और नर्वस हूं. हम काफी समय से एक साथ हैं. शादी हमारी जिंदगी का सबसे अहम पहलू है. हम उम्मीद करते हैं कि, हम खुश और धन्य रहें, क्योंकि हम एक साथ एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा- 'हमारी शादी की तारीख तय करने में मेरी मां और बहन ने मदद की और अब हम 9 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. हम डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. फिलहाल वेडिंग वेन्यू फाइनल किया जा रहा है. ये अहमदाबाद या उदयपुर में हो सकता है.'
ये भी पढ़ें: Payal Rohatgi ने संग्राम सिंह को दे डाली धमकी, बोलीं- मीडिया में नंबर लीक कर दूंगी
बता दें कि 27 फरवरी, 2014 को पायल और संग्राम ने सगाई की थी. दोनों की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' में हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. वहीं जब पायल लॉक अप शो में जब अंदर थीं, तो संग्राम उनके पास शादी का प्रपोजल लेकर आए थे.
उन्होंने कहा था - 'पायल इसमें से आधे लड़के वालों की तरफ से आएंगे, और आधे लड़की वालों की तरफ से आएंगे...ये फटाफट खत्म कर लो, फिर हम शादी करेंगे. इतनी धाकड़, स्ट्रॉन्ग, इंडिपेंडेंट और इतनी मजबूत लड़की को भैया मैं छोड़ना नहीं चाहता... मैं इसके साथ पूरी जिंदगी लॉक इन होना चाहता हूं... आप जो कर रहे हो, जिस हिसाब से कर रहे हो, अपने गेम को पूरा इन्जॉय करो.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की फिल्म 'धाकड़' पर Payal Rohatgi ने मारा ताना, बोलीं- कर्मों का फल है
- Log in to post comments
जल्द शादी करेंगे Payal Rohatgi-Sangram Singh, डेट कन्फर्म