डीएनए हिंदी: इन दिनों रिएलिटी शोज का दौर चल रहा है. वहीं, इन सबके बीच रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' (Khatron Ke Khiladi 12) जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. इस शो की शूटिंग चल रही है और मेकर्स हर रोज नए और धमाकेदार प्रोमोज शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, हाल ही में इस शो एक वीडियो सामने आया है जिसमें जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के साथ कुछ ऐसा होता दिखाई दे रहा है जिसे देखकर फैंस चिंता में पड़ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जन्नत की शो पर बेहद बुरी हालत हो गई है. वो एक खतरनाक स्टंट करते हुए हादसे की शिकार हो गई हैं.
Jannat Zubair की बिगड़ी हालत
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 से जन्नत जुबैर का भी प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें जन्नत जुबैर इस प्रोमो वीडियो में एक खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जन्नत जुबैर को स्विमिंग पूल के अंदर एक खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं. वहीं, टास्क के दौरान वो अचानक बेहोश हो जाती हैं. जैसे ही सबको पता चलता है उन्हों फौरन पानी से बाहर निकाला जाता है. वीडियो में जन्नत की हालत काफी खराब मालूम हो रही है.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 12 Winner: अनजाने में रोहित शेट्टी की फिसली जुबान, लीक कर दिया शो के विनर का नाम?
इस वीडियो को देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. कई लोग उनकी सेहत का अपडेट पूछ रहे हैं. वहीं, अभी तक इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है. वो रोहित शेट्टी का दिया स्टंट पूरा कर पाईं या नहीं, ये शो के टेलीकास्ट होने पर ही पता चल पाएगा. बता दें कि शो पांच दिनों बाद टीवी पर आने वाला है.
ये भी पढ़ें - Khatron Ke Khiladi 12 से हुआ एक और चौंकाने वाला एविक्शन, ये पॉपुलर एक्टर बाहर
रोहित शेट्टी ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' के प्रोमो में पहले ही वॉर्निंग देदी थी कि इस बार खतरा पहले से कहीं ज्यादा होने वाला है. बात करें कंटेस्टेंट की तो इस साल शो में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू, कनिका मान, चेतना पांडे, तुषार कालिया और जन्नत जुबैर, श्रीति झा सहित कई सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं.
- Log in to post comments
Khatron Ke Khiladi 12: पूल में बेहोश हो गईं Jannat Zubair, वीडियो में हालत देखकर परेशान हुए फैंस