डीएनए हिंदी: दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, हम आपके हैं कौन और परदेश जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी राज करती हैं. इन दिनों वो एंड टीवी के कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन में नजर आ रही हैं पर हिमानी के लिए ये राह आसान नहीं थी. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने का मन बना लिया था. यहां तक कि उन्हें पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा. उन्होंने ये सब अपने पति की मौत के बाद झेला था.
हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जीवन से जुड़ी बड़ी बातों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि साल 1995 में अपने पति ज्ञान शिवपुरी के निधन के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. पति की मौत के बाद उनका जीवन सबसे कठिन दौर से गुजरा.
हिमानी शिवपुरी ने कहा, 'अपने पति की अचानक मौत बाद, कई बार मैंने गंभीरता से एक्टिंग छोड़ने पर विचार किया था. मुझे एक मां के रूप में शो में जाने के लिए अपने बच्चे को घर पर छोड़ना बुरा लगता था. क्योंकि हमारे पास ज्यादा पैसा नहीं था, इसलिए मेरे पास काम करने के अलावा कोई और चारा नहीं था.'
कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहीं हिमानी ने आगे कहा, 'उन दिनों के तनाव और कठिनाई को भूलना मुश्किल है. लेकिन मैंने कभी हार नहीं माननी सीखी और जीवन की सभी बाधाओं के खिलाफ हमेशा खड़ी रही.'
फिल्मों को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं फिल्मों में नहीं आना चाहता थी. मेरा मानना था कि बॉलीवुड वो जगह है जहां अभिनेत्रियों से खुद को दिखाने की उम्मीद की जाती थी. मैं अपने दिवंगत पति ज्ञान शिवपुरी से मिलने तक नाटक और थिएटर से संतुष्ट थी, पर उन्होंने मुझे फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया.'
हिमानी इन दिनों टीवी पर कॉमेडी ड्रामा 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा के रूप में नजर आ रही हैं. उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TV की इस एक्ट्रेस को पति की मौत के बाद झेलनी पड़ी थी पैसों की तंगी, एक्टिंग छोड़ने का बना चुकी थीं मन