डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के बड़े सेलेब्रिटीज रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वें (Bigg Boss 16) सीजन को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. इस शो का इंतजार कर रहे दर्शक जानना चाहते हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इस बीच हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 16 contestants) की लिस्ट लीक होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि सलमान खान (Salman Khan) का ये शो कब शुरू होने वाला है.
इस बार नया होगा कॉन्सेप्ट
बीते दिनों ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 'बिग बॉस 16' के होस्ट कोई और एक्टर हो सकते हैं लेकिन अब दावे किए जा रहे हैं कि नया सीजन भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि नया सीजन अब तक के सभी सीजन से अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस का नया सीजन अक्टूबर से शुरू होगा. इस बार कंटेस्टेंट्स की एंट्री को लेकर भी खास तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Reality Show में जब कंटेस्टेंट ने वन नाइट स्टैंड से लेकर एब्यूज तक खोले जिंदगी के सबसे गहरे राज़
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने बिग बॉस ओटीटी विनर Divya Agarwal ने तोड़ा रिश्ता, बोलीं-'खुद से प्यार...'
बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इस बार शो की सबसे बड़ी सेलेब्रिटीज हो सकती हैं. सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) को भी मेकर्स ने एप्रोच किया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी बिग बॉस कंटेस्टेंट बन सकती हैं और माही विज (Mahhi Vij) को भी शो का ऑफर मिला है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? जानें कब से शुरू होगा Salman Khan का शो