Yearender 2022: सामंथा से लेकर महिमा चौधरी तक, सेलेना गोमेज से लेकर वरुण धवन तक, इस साल कई ऐसे स्टार्स रहे जिन्होंने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में खुलकर बात की. हालांकि उनके खुलासे ने उनके फैंस को जरूर चौंका दिया था. कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं तो वहीं कई ऐसे हैं जो इससे उभर चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने कुछ दिन पहले हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने एक लंब पोस्ट लिखकर बताया था कि वो मायोसाइटिस (Myositis) नाम की बीमार की चपेट में आ गई हैं.
Image
Caption
महिमा चौधरी इस समय ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से लड़ रही हैं. यह बात इसी साल जून में सामने आई थी. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडिया शेयर करके उनकी बीमारी का खुलासा किया था.
Image
Caption
एक्ट्रेस यामी गौतम को केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) नाम की एक बीमारी है, जो स्किन से संबंधित होती है. यामी ने बताया कि सेट पर हमेशा इसे छिपाने की कोशिश होती थी.
Image
Caption
अमेरिकी सिंगर सेलेना गोमेज ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें लगता है कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगी. सेलेना ने बताया था कि बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) की दवा के कारण बच्चे को जन्म देना उनके लिए खतरनाक हो सकता है. अपनी नई डॉक्यूमेंट्री 'माइ माइंड एंड मी' (My Mind & Me) में भी अपनी इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की है.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इस साल खुलासा किया था कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, ये बीमारी मिर्गी के दौरे की है. फातिमा ने इस दौरान मिर्गी के दौरे से जुड़े कई मिथ को लेकर भी खुलाकर बात की है.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कुछ समय पहले बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई है जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और इस वजह से उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) नाम की बीमारी हो गई. इस बीमारी ने उन्हें मानसिक रूप से काफी तनाव में डाल दिया था.
Image
Caption
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल नेइसी साल बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने पहले ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवाई और फिर रेडियोथैरेपी सेशन. उन्होंने फैंस के साथ अपना हर अपडेट शेयर किया और लोगों को इसे लेकर जागरुक भी किया.