बिग बॉस सीजन 6 से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने इस्लाम (Islam) के लिए बॉलीवुड की ग्लैमरस जिंदगी को छोड़ दिया था. धर्म के लिए शोबिज को अलविदा कहने वाली सना खान का लुक एकदम बदल गया है. यही नहीं वो अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. आज यानि 21 अगस्त को सना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक समय था जब सना बिग बॉस के अलावा टीवी ऐड, फिल्मों में नजर आती थीं पर आज वो शोबिज छोड़कर धर्म पर फोकस कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को इस्लाम से जुड़ी तालीम देती नजर आ जाती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सना खान का जन्म 21 अगस्त 1987 में मुंबई के धारावी में हुआ था. सना आज अपना 345वां बर्थडे मना रही हैं. उनके पिता कन्नूर के मलयाली मुस्लिम हैं. वहीं, उनकी मां सईदा मुंबई की रहने वाली हैं.
Image
Caption
सना खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऐड शूट से की. सना ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. साल 2005 में सना खान ने कम बजट की एडल्ट फिल्म ‘यही है हाई सोसाइटी’ से डेब्यू किया. इसके साथ ही वो टीवी के ऐड में लगातार नजर आती रहीं. उन्होंने फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन गोल’ में स्पेशल अपीयरेंस दी. हिंदी फिल्मों में कुछ खास सफलता ना मिलने पर उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया. साल 2014 में सना, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में दिखीं. इसके बाद उन्होंने ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्में कीं.
Image
Caption
सना खान अपने फिल्मी करियर से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं. सना खान पर किडनैपिंग का आरोप लगा था. एक 15 साल की लड़की ने सना खान पर आरोप लगाया था कि उसने सना के कजिन से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया. इसके अलावा वो अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड इस्माइल खान के साथ एक मीडिया सलाहकार को कथित रूप से धमकाने और छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार भी हुई थीं.
Image
Caption
सना खान ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इसके पीछे उन्होंने बेहद चौंकाने वाली बात बताई थी. सना ने बताया था कि, साल 2019 में रमजान के वक्त वो अपने सपनों में एक कब्र देखा करती थी. इसके बाद उन्हें आंतरिक शक्तियों ने फिल्म लाइन से दूर चले जाने को कहा था. इसके बाद उन्होंने शोबिज से संन्यास ले लिया था.
Image
Caption
सना खान ने साल 2020 में मौलवी मुफ्ती अनस ने शादी कर ली थी. गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद मौलाना के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. सना और अनस की शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. लोगों का कहना था कि सना और अनस की जोड़ी अच्छी नहीं लगती. हालांकि सना को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Image
Caption
सना खान का बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा. सना ने सोशल मीडिया पर मेलविन पर उन्हें धोखा देने समेत कई आरोप लगाए थे. सना ने बताया कि वो मेलविन से ब्रेकअप के बाद इस कदर टूट गई थीं कि उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं.