राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कुछ दिन पहले अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इनमें एक इल्जाम था एक्सट्रामैरिटल अफेयर का. राखी का आरोप था कि तनु चंदेल (Tanu Chandel) के साथ उनके पति आदिल का अफेयर है. राखी ने एक बार नहीं कई बार कहा है कि तनु के कारण उनका और आदिल का घर टूटा है. हाल ही में इन आरोपों पर तनु ने अपना रिएक्शन दिया था. इसी बीच लोग तनु के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक हैं. आइए हम आपको बताते हैं निवेदिता उर्फ तुन चंदेल के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
राखी सावंत ने आदिल खान पर एक्सट्रामैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया था. राखी का कहना है कि आदिल किसी और लड़की के लिए उन्हें धोखा दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसे लेकर सबूत भी दिखाए.राखी ने पहले तो खुलकर तनु का नाम नहीं लिया पर बाद में उन्होंने मीडिया के सामने उनका नाम लेते हुए काफी सारे खुलासे किए.
Image
Caption
राखी सावंत ने यहां तक कहा था कि तुन चंदेल प्रेग्नेंट हैं और आदिल जेल से बाहर आने के बाद तुन से शादी भी करने वाले हैं. हालांकि, इसे लेकर तनु की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
Image
Caption
हाल ही में इस मामले को लेकर पैपाराजी से बात करते हुए तनु चंदेल ने कहा, 'मेरी राखी से दो-तीन बार बात हुई है और मैंने उनसे बहुत प्यार से बात की है. कभी उनके साथ बदतमीजी नहीं की है. मैंने उनसे कहा है कि आदिल के साथ उनका जो भी मैटर है वो खुद उसे देखें. राखी सावंत और आदिल खान का जो भी मैटर हैं, मुझे इन सबमें नहीं पड़ना है. मुझे इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करनी है.'
Image
Caption
तनु चंदेल कई म्यूजिक एल्बम और सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं. वो पंजाबी और हरियाणवी भाषा के गानों में दिखती हैं. उनके लुक से लेकर उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
Image
Caption
निवेदिता उर्फ तनु चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर लोगों को अपनी दीवाना बनाती रहती हैं.
Image
Caption
निवेदिता चंदेल अपनी फोटोज में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं. उनकी फोटोज देख फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. उनकी फोटो और वीडियो पर लाखों करोड़ों लोगों के लाइक्स आते हैं.