ईरा सोनी ने अपनी शानदार एक्टिंग के चलते बहुत कम समय में बड़ा नाम कमाया है. हालांकि, एक्ट्रेस के लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. एक समय ऐसा भी था जब ईरा लाखों की भीड़ में एकदम अकेली पड़ गई थीं. यहां तक की परिवार और प्यार ने भी उनका साथ छोड़ दिया. ये सब हुआ, एक इंटीमेट सीन के चलते. एक्ट्रेस ने खुद इसे लेकर खुलासा किया है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ईरा सोनी ने अपने करियर को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक सीन ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था. एक सीन फिल्माने के बाद वे पूरी तरह अकेली पड़ गईं, यहां तक की उनके परिवार वालों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था.
Image
Caption
उस पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'टीवी में करीब एक दशक तक काम के बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखने का मेरा शुरुआती अनुभव आज भी मुझे डराता है. साल 2021 में आए वेब शो 'वुडपेकर' (Woodpecker) में मैंने एक बोल्ड सीन फिल्माया था. इसके बाद मेरी जिंदगी नरक जैसी बन गई थी.'
Image
Caption
ईरा सोनी ने खुलासा किया, 'उस एक सीन के बाद मुझे एक पोर्नस्टार के रूप में पेश किया जाने लगा था. पोर्न साइट्स पर मेरा नाम पॉप अप करने लगा था. वहां मेरे शोज के वीडियोज दिखने लगे थे.'
Image
Caption
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'एक साल पहले मेरी जिंदगी एक बुरे सपने जैसी बन गई थी. इतना सब होने के बाद मेरा परिवार भी मुझसे नाराज हो गया था. मुझे ट्रोल किया जा रहा था, मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरा साथ छोड़ दिया. हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे और मैंने इस रिश्ते को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन क्योंकि वो एक्टर नहीं थे और शूटिंग के प्रोसेस को नहीं समझ पाए, इसलिए हमारा रिश्ता खत्म हो गया. इस सब के बाद मैं बुरी तरह टूट गई थी.'
Image
Caption
ईरा सोनी ने वुडपेकर शो के उस सीन को करना अपनी लाइफ की अब तक की सबसे बड़ी भूल बताया. एक्ट्रेस ने कहा, 'प्रोजेक्ट साइन करने से पहले मैंने स्क्रिप्ट सही से नहीं पढ़ी थी, वो मेरा पहला वेब शो था और इसलिए मैं कुछ ज्यादा ही एक्साइटिड हो गई.' हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वो गलती उनकी लाइफ का सबसे बड़ा सबक बनी है, यही कारण है कि अब वे किसी भी नए प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले उसे पढ़ती जरूर हैं.
Image
Caption
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो ईरा अब करीब 7 साल के बाद टीवी पर वापसी करने वाली हैं. एक्ट्रेस जल्द ही एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में दिखाई देंगी.
Short Title
Adult Website पर चला Video, नर्क बन गई जिंदगी, दर्दनाक है TV Actress की कहानी