Dusshera 2022: आज पूरा देश दशहरा या कहें विजयदशमी का त्योहार मना रहा है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. ऐसे में रावण का नाम आते ही लोगों के जहन में रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramanand Sagar- Ramayan) में रावण का रोल निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) की छवि जहन में उभर आती है. वहीं इन दिनों फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan as Ravan) को रावण के लुक में देख लोग भड़के हुए हैं. रावण के आक्रामक रूप और दाढ़ी पर लोग नाराजगी जता रहे हैं पर क्या आप जानते हैं ऐसे कई और एक्टर्स हैं जिन्होंने पर्दे पर रावण का किरदार निभाया था. इन सभी के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था. दशहरा के अवसर पर आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में जिन्होंने पर्दे पर खूंखार रावण का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं.
Slide Photos
Image
Caption
साल 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल निभाया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी प्रभावित किया था. लंकेश का किरदार निभाकर हमेशा के लिए अमर हो गए. रामानंद सागर के रामायण में लंकेश का किरदार इतना असली था कि लोगों ने उन्हें ही रावण माना था.
Image
Caption
साल 1976 में आई फिल्म जय बजरंग बली में प्रेमनाथ ने रावण की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दारा सिंह हनुमान के किरदार में थे.
Image
Caption
साल 2006 में जी टीवी पर टीवी सीरियल रावण की शुरुआत हुई थी. ये शो रावण के दृष्टिकोण से बनाया गया था. इस शो में लोगों को ये देखने को मिला था कि आखिर रावण, लंकापति रावण कैसे बना. कैसे शिवभक्त होते हुए भी उसके अंदर अहंकार ने घर कर लिया था.
Image
Caption
भारतीय इतिहास पर बना दूरदर्शन का धारावाहिक 'भारत एक खोज' नेहरु की किताब 'डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया' पर आधारित था. भारत एक खोज 53 एपिसोड का एक शो था जो साल 1988 से 1989 के बीच टेलिकास्ट हुआ था. रामायण पर बने एक एपिसोड में ओम पुरी रावण के किरदार में नजर आए थे.
Image
Caption
बी आर चोपड़ा और रवि चोपड़ा के निर्देशन में बने इस शो में नितीश भारद्वाज ने राम का किरदार तो वहीं सुरिंदर पाल ने रावण का किरदार निभाया था. जी टीवी के इस शो में स्मृति ईरानी ने सीता का किरदार निभाया था. इसे पिछली रामायण की तरह शोहरत तो नहीं मिल पाई थी हालांकि इसे भी लोगों द्वारा प्यार मिला था.
Image
Caption
2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई थी. इस शो में गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी राम और सीता के किरदार में थे वहीं अखिलेश मिश्रा रावण के रोल में नजर आए थे.