दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हालांकि शादी के बाद से वह अपने परिवार में व्यस्त हैं और इसके साथ ही वह ब्लॉगिंग भी करती रहती हैं. वह ब्लॉगिंग के जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ को पेट में ट्यूमर है. इस बीच उन्होंने फैंस से दुआ करने के लिए रिक्वेस्ट भी है. एक्ट्रेस फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी सर्जरी होनी है.
Slide Photos
Image
Caption
शोएब ने ब्लॉग में बताया कि दीपिका को कुछ दिन पहले पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में डॉक्टरों ने एंटीबायोटिक्स दी, जिससे उन्हें कुछ आराम मिला, लेकिन दर्द फिर से शुरू हो गया, जिसके बाद आगे की जांच करानी पड़ी. तभी ट्यूमर का पता चला और डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की सलाह दी.
Image
Caption
वीडियो में शोएब इब्राहिम ने बताया, '' दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है. यह काफी बड़ा है. लगभग टेनिस बॉल के आकार का है. यह खबर हमारे लिए बहुत बड़ा झटका था. उन्होंने कहा, '' दीपिका ठीक नहीं है, थोड़ा सा उसके पेट में समस्या है गंभीर है. जब मैं चंडीगढ़ में था, दीपिका के पेट में दर्द होने लगा और शुरू में हमने सोचा कि यह एसिडिटी का कारण है और उसने इसे एसिडिटी से संबंधित दिक्कत समझकर इलाज कराया. लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो उसने हमारे फैमिली डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने हमारे पिता का भी इलाज किया था. उन्होंने एंटीबायोटिक्स दी और उसे ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहा. फिर वह 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर रही और जब मैं वापस आया तो वह ठीक थी. फिर पापा के बर्थडे के दिन बाद उसे एक बार फिर दर्द होने लगा और इस बीच ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि उसके शरीर में इंफेक्शन है.
शोएब ने आगे कहा, '' हमारे डॉक्टर ने हमें दोबारा मिलने के लिए कहा और जब हम उनसे मिले तो उन्होंने हमें सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और इससे पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है. यह साइज में टेनिस बॉल जितना बड़ा है. यह बहुत शौकिंग था.
Image
Caption
उन्होंने इस ब्लॉग में पत्नी दीपिका को लेकर जानकारी दी और डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया. एक्टर ने बताया कि उनका पहला डर यह था कि कहीं ट्यूमर कैंसर न हो जाए. जबकि सीटी स्कैन में कैंसर के लक्षण नहीं दिखे. डॉक्टर ने इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की. इसलिए और भी टेस्ट कराने की सलाह दी है. फिलहाल दीपिका को एडवांस्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और पिछले तीन दिनों से वह वहीं हैं. उन्होंने सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और ब्लड वर्क समेंत कई टेस्ट करवाए. अब तक किसी भी रिपोर्ट में कैंसर के संकेत नहीं मिले है. हालांकि कुछ टेस्ट के नतीजे आने अभी भी बाकी हैं.