स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल में अब तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी सोशल मीडिया पर अनुज और अनुपमा की कुछ ऐसी तस्वीरें वारयल होने लगीं जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखने के बाद शो को पसंद करने वाले दर्शकों के मन में एक ही सवाल है, वो ये कि आखिर उनकी प्यारी संस्कारी बहु अनुपमा को हो क्या गया है?
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, शो में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बीच कुछ रोमांटिक पल शूट किए गए हैं. इन्हीं सीन्स की कुछ तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. फोटोज में दोनों कलाकार इंटीमेट सीन देते नजर आ रहे हैं. जिन्हें लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां फैंस अपने चहेते कपल को झगड़े मिटाकर एक साथ देखकर खुश हैं तो वहीं, दूसरी ओर टीवी धारावाहिक में ऐसे सीन्स देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, आपको बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी छोटे पर्दे के कई शोज अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर विवादों का हिस्सा रह चुके हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनमें से कुछ पर-
Image
Caption
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की स्टारकास्ट आज भले ही पूरी तरह से बदल चुकी है लेकिन फैंस अब भी इसमें 'नायरा' यानी शिवांगी जोशी और 'कार्तिक' यानी मोहसीन खान के किरदार को काफी मिस करते हैं. शो के अंदर दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. फैंस को दोनों की जोड़ी इतनी पसंद आती थी कि वे किसी भी कीमत पर शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते थे. वैसे तो शो में कई बार दोनों एक्टर्स को काफी करीब दिखाया गया लेकिन सीरियल में दोनों की शादी के बाद रोमांस वाला सीन काफी चर्चाओं में रहा था. इस सीन के चलते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जबरदस्त विवादों में भी रहा था.
Image
Caption
निया शर्मा (Nia Sharma) को उनके बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. एशिया की सेक्सिएस्ट महिला की लिस्ट में तीसरा खिताब हासिल कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर कई बार बोल्ड सीन फर्मा चुकी हैं. एक समय में लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार शो 'जमाई राजा' में निया शर्मा ने 'रोशनी' का किरदार निभाया था. इस रोल में भी निया ने रवि दूबे (Ravi Dubey) के साथ जबरदस्त इंटीमेट सीन दिए थे. वहीं, इन्हें लेकर बाद में कई सवाल भी उठाए गए.
Image
Caption
टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) को बोल्ड सीन फिल्माने के लिए जाना जाता है. हालांकि, टीआरपी के लिए टीवी की दुनिया में अपनी इस ट्रीक को आजमाना एकता कपूर को भारी पड़ गया था. एकता कपूर के फेमस सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 1 में राम कपूर और साक्षी तंवर ने लीड रोल निभाया.
इसी सीरियल का एक सीन था जो टीवी की दुनिया का बेहद बोल्ड और लंबा सीन माना जाता है. राम कपूर और साक्षी तंवर ने बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में 17 मिनट का बोल्ड इंटीमेट सीन शूट किया था. शायद ये पहली बार था जब टीवी पर किसी एक्टर ने लिपलॉक सीन दिया था. यही वजह रही इसे लेकर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई. उस समय ऑडियन्स ऐसे सीन के लिए तैयार नहीं थी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई थी कि खुद एकता कपूर को इसे लेकर माफी मांगनी पड़ी थी.
Image
Caption
कितनी मोहब्बत है में करण कुंद्रा और कृतिका कामरा ने लीड रोल प्ले किया था. शुरुआत में शो की कहानी लोगों को खूब पसंद आई हालांकि, फिर करण और कृतिका के इंटीमेट सीन्स को लेकर खूब बवाल मचा था.
Image
Caption
लिस्ट में अगला नाम आता है दो बहनों की कहानी वाला सीरियल 'सपने सुहाने लड़प्पन के' का. शो में रूपल त्यागी और अंकित गेरा लीड रोल में थे. इस शो में भी कई बोल्ड सीन थे, जिसकी वजह से खूब हंगामा हुआ था.
Image
Caption
टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' ने भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की. इस सीरियल में क्रिस्टल डिसूजा और करण टैकर लीड रोल में थे. दोनों के कई बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए. कहा जाता है कि इन सीन्स ने शो की टीआरपी एकदम से काफी बढ़ा दी थी. इसके अलावा शो के दौरान दोनों स्टार्से के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, फिर जल्द ही दोनों की राहें जुदा भी हो गईं थीं.