बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में बयां किया है कि किस तरह 2004 में पूरी तरह कंगाल (Bankrupt) हो गए थे. उन्होंने बताया कि वो बिजनेस माइंडेड नहीं थे और इसीलिए उन्होंने अपनी गलतियो का नतीजा भुगता. लाइफ टाइम अवॉर्ड मिलने के बाद तो उनका करियर खत्म ही हो गया था और वो कंगाल (Financially Broke) हो चुके थे. फिर उन्होंने 60 साल की उम्र में विदेश जाकर अमेरिकन सीरीज में काम किया और अपनी बॉडी बनानी शुरू की. तब जाकर वो अपने करियर और आर्थिक स्थित को ट्रैक पर ला पाए. सिर्फ अनुपम खेर ही नहीं कई और एक्टर्स को जिंदगी में ऐसी आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ा है.
Slide Photos
Image
Caption
अमिताभ ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनके ऊपर अलग-अलग लोगों का करीब 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था. उनकी कंपनी डूब गई थी और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी नहीं थे और ऐसे में वो दिवालिया हो गए थे. कर्जदार उनके घर प्रतीक्षा की कुर्की करने आते थे और अमिताभ ने कहा था कि कई लेनदार घर आकर उन्हें गालियां और धमकियां देकर जाया करते थे. बताया जाता है कि इस दौर में अमिताभ खुद सबके काम मांगने जाते थे और आखिरकार उन्हें काम मिला और वो अपनी परेशानियां खत्म कर पाए.
Image
Caption
एक्टर और पॉलिटिशियन दिवंगत सुनील दत्त फिल्म 'रेशमा और शेरा' के फ्लॉप होने की वजह से कंगाल हो गए थे. महंगी गाड़ियों में चलने वाले एक्टर बस में घक्के खाने को मजबूर हो गए थे. उनकी फिल्म पर पैसा लगाने वाले लोग रोज उन्हें तान मारते थे. वो तब 42 साल के थे और तीन बच्चों की जिम्मेदारी भी उन पर थी. उन्होंने अपनी सारी कारें बेच दीं और घर गिरवी रख दिया. वहीं, दो सालों की मेहनत के बाद वो अपना कर्जा उतार पाए.
Image
Caption
सिर्फ यही नहीं कोविड लॉकडाउन के दौरान टीवी के मशहूर एक्टर राजेश करीर (Rajesh Kareer) पाई-पाई को मजबूर हो गए थे. वो इस कदर मजबूर हो गए थे कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगनी पड़ी थी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए कहा था कि कोई उन्हें 300-400 या 500 रुपए की मदद कर दे लेकिन उनकी गुहार पर हजारों लोग मदद के लिए आगे आए और उन्हें पूरे 12 लाख रुपए मिल गए थे.
Image
Caption
बीआर चोपड़ा की फिल्म 'हमराज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मशहूर एक्ट्रेस विमी ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया से विदा ले लिया था. बताया जाता है कि जमकर दौलत-शोहरत कमाने वाली विम्मी एक वक्त के बाद दिवालिया हो गई थीं और जब उनकी मौत हुई तक उनके पास एक पैसा भी नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जाता है कि उनके शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा था फिर उन्हें रिक्शे से ले जाया गया.
Image
Caption
टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) भी आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं. वो इस कदर मजबूर हो गए थे कि आर्थिक तंगी के दौरान जब उनकी बीवी प्रेग्नेंट हुई तो उन्होंने अपने बच्चों को अबॉर्ट कराने का फैसला भी कर लिया था.
Image
Caption
गुजरे ज़माने के दिग्गज एक्टर भारत भूषण भी मृत्यु से पहले आर्थिक तंगी देख चुके हैं. उन्होंने करियर में कई हिट फिल्में दीं और खूब दौलत कमाई लेकिन जब उनकी फिल्में फ्लॉप होनी शुरू हो गईं तो वो कर्ज में डूब गए और पाई-पाई को मोहताज हो गए. तंगहाली से जूझते हुए 72 साल की उम्र में भारत भूषण 1992 में दुनिया छोड़कर चले गए.
Short Title
गालियां देते थे लेनदार... किसी ने फेसबुक पर मांगे 500 रुपए