TV की कई ऐसी हसीनाएं हैं जो लाखों दिलों पर राज तो करती ही हैं, और तो और वो कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी फेल कर देती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो आज एक्टिंग छोड़ 1300 करोड़ का बिजनेस संभाल रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आशका गोराडिया कभी टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं पर अब वो एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. उन्होंने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. हालांकि वो आज भी टेलीविजन जगत में काफी पॉपुलर हैं.
Image
Caption
आशका गोराडिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में शो 'अचानक 37 साल बाद' से की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान शो कुसुम से मिली थी. इसके बाद वो जेट सेट गो, कभी कभी प्यार कभी कभी यार, मिस्टर एंड मिसेज टीवी, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4, बिग बॉस 6, नच बलिए 8, किचन चैंपियन 5 जैसे शोज में नजर आई थीं.
Image
Caption
आशका ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था और फिर वो बिजनेस फील्ड में आ गईं. एक्ट्रेस आज कॉस्मैटिक इंडस्ट्री पर भी राज कर रही हैं. उन्होंने 2020 में अपने कॉलेज के दोस्तों - आशुतोष वलानी और प्रियांक शाह के साथ मिलकर रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.
Image
Caption
Renee कंपनी संभालने के अलावा आशका गोराडिया और उनके पति गोवा में एक योग स्टूडियो के मालिक हैं. उनकी कॉस्मेटिक्स कंपनी की सफलता के चलते गोराडिया की कुल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ. खबरों की मानें तो उनकी कंपनी की नेट वर्थ 1200-1300 करोड़ रुपये है.
Image
Caption
आशका के कई रिलेशनशिप रहे पर फिर उनकी जिंदगी में अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल आए. कपल ने फिर साल 2017 में क्रिश्चन वेडिंग की. अब दोनों एक बेटे के पैरेंट्स है.
aashka goradia tv actress businesswoman after leaving acting career renee cosmetic company worth 1300 crores more rich than rupali ganguly shweta tripathi