डीएनए हिंदी: टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक कई मशहूर शोज और फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं एकता कपूर (Ekta Kapoor) बीते कुछ महीनों से XXX वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में बोल्ड सीन्स की भरमार है और कई लोगों को ये सीन्स आपत्तिजनक लगे हैं. ऐसे ही एक सीन को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी. वहीं, अब इस वेब सीरीज से जुड़ी एक और शॉकिंग बात सामने आई है.

Ekta Kapoor ने कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ा था क्लॉज

एकता कपूर को लेकर सामने आए इस शॉकिंग खुलासे में दावा किया जा रहा है कि एकता एक क्लॉज के जरिए एक्टर्स को एडल्ट सीन के लिए मजबूर करती हैं. आउटलुक की एक रिपोर्ट की मानें तो वो अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज रखती है जिससे एक्टर्स बोल्ड सीन देने पर मजबूर हो जाते हैं. एकता ने टीवी पर कई ट्रेंड सेट किए हैं लेकिन आउट लुक की एक रिपोर्ट की मानें तो एकता ही वो पहली प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने एक्टर्स को दिए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट में न्यूडिटी क्लॉज जोड़ा था.

ये भी पढ़ें- XXX से भी बोल्ड हैं Ekta Kapoor की ये वेब सीरीज, एक्ट्रेसेस के इंटीमेट सीन्स मचाते हैं तहलका

नहीं मना कर सकते एक्टर्स

बताया जाता है इस क्लॉज का खुलासा 2015 में हुआ था. इस क्लॉज वाले कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद एक्टर्स सेक्स सीन फिल्माने से भी मना नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा आउटलुक की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस कॉन्ट्रैक्ट पर पहली बार साइन करने वाली एक्ट्रेस 'कैलेंडर गर्ल' स्टार कायरा दत्त थीं.

ये भी पढ़ें- XXX Web Series के बाद अब इस वजह से ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, लोग बोले- ऐसे तो जानवर... 

एडल्ट कंटेंट वाली वेब सीरीज

बता दें कि एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर काफी अच्छा काम कर रहा है. इस पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में XXX, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, बेकाबू, गंदी बात, देव डीडी समेत कई हैं. ये सारी सीरीज अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से सुर्खियों में रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
XXX web series controversy ekta kapoor adult clause compelled actress for hot scenes alt balaji
Short Title
XXX विवाद के बीच खुलासा, एक्टर्स को एडल्ट सीन के लिए यूं मजबूर करती हैं Ekta
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
XXX Web Series, Ekta Kapoor On Sex Scenes
Caption

XXX Web Series, Ekta Kapoor On Sex Scenes: एडल्ट सीन पर एकता का बयान

Date updated
Date published
Home Title

XXX विवाद के बीच शॉकिंग खुलासा, एक्टर्स को एडल्ट सीन के लिए यूं मजबूर करती हैं Ekta Kapoor?