डीएनए हिंदी: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन(Vicky Jain) हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) में नजर आए थे. इस शो के कारण कपल और उनका परिवार काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. वहीं, शो के ग्रैंड फिनाले में अंकिता लोखंडे तीसरी रनर अप रही थीं. वे फिनाले में ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही थी. वहीं, सभी जानते हैं कि शो के अंदर रहने पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच हुई लगातार लड़ाइयां खबरों में बनी रही थी. इसके साथ ही अंकिता के विक्की को चप्पल मारने पर उनके ससुराल वालों ने खूब आलोचना की थी और एक्ट्रेस पर कई सवाल भी खड़े किए थे.
वहीं, चप्पल मारने वाली हरकत पर अंकिता की सास और एक्ट्रेस के बीच बात भी हुई थी, जब बिग बॉस 17 के घर के अंदर रंजना जैन विक्की जैन को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी. उसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में भी हैरान करने वाला बयान दिया था. इन सभी के बाद ग्रैंड फिनाले में भी जब सलमान खान ने अंकिता और उनकी सास रंजना जैन से एक दूसरे के लिए वादे करने को कहा था, तब एक्ट्रेस की सास ने कहा था कि अंकिता आगे से ऐसे किसी शो में हिस्सा नहीं लेगी जहां परिवार की इज्जत पानी में मिल जाए. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, मुझे इसपर गर्व है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने अंकिता लोखंडे की सास को मारा ताना, वीडियो देखकर क्यों भड़के लोग?
विक्की जैन ने किया मां का समर्थन
इन सभी बातों और मतभेदों के बाद विक्की जैन ने अपनी मां का बचाव करते हुए कहा है कि उनके परिवार ने बिग बॉस से पहले कभी भी नहीं देखा था कि वो और अंकिता मुंबई में अपनी डेली लाइफ में एक साथ कैसे रहते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान विक्की ने कहा कि अंकिता और मैंने एक सर्टैन उम्र में शादी करने का फैसला किया, जब हम मैच्योर थे. मेरा परिवार इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है, वे नहीं समझते हैं. टियर 2 और 3 शहरों में, लोग इतनी सारी जगहों पर एक दूसरे से मिलते हैं. मुंबई जैसे शहरों में ऐसा नहीं होता है. इसलिए जब उन्होंने हमें शो में देखा तो नेचुरल है कि उन्होंने मेरे परिवार से हमारे रिश्ते के बारे में सवाल पूछे कि अंकिता के साथ रिश्ता कैसा था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी से लेकर अंकिता लोखंडे तक, इंस्टाग्राम पर किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स?
विक्की ने अंकिता संग रिश्ते को बताया मजबूत
विक्की जैन ने आगे कहा कि मेरा परिवार नहीं जानता कि हम कैसे हैं क्योंकि वे हमारे साथ नहीं रहते हैं. अंकिता की मां को पता है, इसलिए उन्होंने एक नॉर्मल फैमिली की तरह हमारे बीच मतभेद होते देखा है. मैं कभी नहीं कहता कि मैं(जो हुआ) उसको सपोर्ट करता हूं, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर रहा हूं इसके लिए. लेकिन एक मां की फिलिंग्स भी पल में सामने आ जाती हैं. कभी-कभी वे सही होती हैं, कभी वे नहीं होती हैं. मुझे नहीं पता कि लोग अच्छे साइड को देखने से कैसे चूक गए. क्योंकि अंकिता के साथ मेरा रिश्ता इतना मजबूत है कि, हम कर सकते थे इसे एक दूसरे के साथ होने दें. हम खुश हैं, हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है. साथ ही मैंने कभी भी अंकिता के खेल में डिस्टर्बेंस नहीं की. मैंने उसके व्यक्तित्व का सम्मान किया और हमेशा जानता था कि असहमति होना ठीक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंकिता लोखंडे के बिग बॉस 17 में जाने पर सास ने उठाए थे सवाल, अब Vicky Jain ने किया मां का समर्थन