डीएनए हिंदी: दिग्गज फिल्म और टीवी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का 8 अक्टूबर को निधन हो गया है. 67 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने आखिरी सांस (Bhairavi Vaidya passed away) ली. पिछले आधे साल से एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थीं. आखिरी बार एक्ट्रेस को टीवी शो 'निमा डेन्जोंगपा' में देखा गया था. वहीं 4 दशक के अपने करियर में भैरवी ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.
भैरवी वैद्य हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग और निगेटिव रोल लिए जानी जाती थीं. टीवी शो निमा डेन्जोंगपा में भी उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था जिससे उन्हें काफी पहचान मिली. उन्होंने 'हसरतें' और 'महिसागर' जैसे शोज में भी काम किया है.
इसके अलावा उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ताल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में भी अहम भूमिका निभाया था. वहीं वो हमराज, हसरतें, क्या दिल ने कहा और वॉट्स यॉर राशी फिल्म में भी देखा गया था. इसके अलावा वो गुजराती फिल्म वेंटिलेटर में नजर आई थीं. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस Seema Deo का निधन
एक्टर प्रतीक गांधी ने भैरवी के निधन के बाद शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा 'मुझे फिल्म वेंटीलेटर में उनके साथ काम करने का मौका मिला. हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. मैं उन्हें बचपन से टीवी पर देख रहा हूं. मैं उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी नहीं भूल सकता.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bhairavi Vaidya
नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेस Bhairavi Vaidya, कैंसर ने ले ली जान