डीएनए हिंदी: कुछ समय पहले खबर आई थी कि टीवी और फिल्म जगत की एक्ट्रेस वीणा कपूर (Veena Kapoor) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. खबर थी कि एक्ट्रेस की हत्या कर दी गई है और वो भी उनके अपने ही बेटे ने. अब इस मामले में बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. एक्ट्रेस वीणा कपूर जिंदा हैं. जी हां, एक्ट्रेस जिंदा और अच्छे हाल में हैं. अब वीणी और उनके बेटे ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और उनकी मौत की अफवाहों के साथ सोशल मीडिया पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानें इस मर्डर केस का सच.
खबर आई थी कि एक्ट्रेस वीणा कपूर के बेटे सचिन कपूर ने प्रॉपर्टी के लिए उनकी हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वीणा को बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीट कर मार डाला गया था और उसके शरीर को एक सुनसान जंगल में फेंक दिया गया था. ये हत्या मुंबई के पॉश जुहू इलाके में हुई थी. दावा किया गया कि उनके बेटे को इस अपराध के लिए गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इसी बीच एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ थाने पहुंची जिसने सभी को हैरान कर दिया. अब लोगों के मन में ये सवाल है कि फिर वो कौन था जिसका शव मिला था.
ये भी पढ़ें: Veena Kapoor: फेमस एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या, प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
वीणा कपूर ने पुलिस में शिकायत कर कहा कि वो जिंदा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके बेटे को अपमानित कर रहे हैं, जिस वजह से वो काफी आहत हैं.
ये है पूरा माजरा
जुहू में कुछ दिन पहले एक महिला की बॉडी मिलने की खबर सामने आई थी. जांच के दौरान पता चला कि ये महिला और कोई नहीं, बल्कि 74 साल की वीणा कपूर हैं. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस की हत्या की गई है और वो भी उनके बेटे ने उनकी हत्या की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीना कपूर नाम की एक और महिला की जुहू में उनके बेटे सचिन कपूर ने हत्या कर दी थी. इस शख्स ने कथित तौर पर शव को फेंक दिया था. इससे लोगों को लगा कि ये वो एक्ट्रेस वीणा कपूर हैं क्योंकि उनके बेटे का नाम भी सचिन कपूर ही है. दोनों का नाम एक जैसा होने की वजह से लोगों के बीच कंफ्यूजन हो गई और वे अभिनेत्री वीणा कपूर को ही मृत समझने लगे. फिलहाल पुलिस वीणा की शिकायत की जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Veena Kapoor: जिस बेटे पर लगा था मर्डर का आरोप, उसी से साथ थाने पहुंची टीवी एक्ट्रेस