डीएनए हिंदी: टीवी की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को लेकर कोमोलिका के नाम से भी जानते हैं. एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी एक फोटो सामने आई है जिसने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. इस वायरल हो रही फोटो में उर्वशी को अस्पताल (Urvashi Dholakia hospitalised) के बेड पर लेटे हुए देखा गया. साथ ही उनके गले में पट्टी बंधी हुई है. एक्ट्रेस के बेटे ने खुलासा किया कि उनकी गर्दन में एक छोटा ट्यूमर पाया गया था और उसे सफलतापूर्वक हटा दिया गया है. 

उर्वशी ढोलकिया मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस के बेटे ने बताया कि उनकी गर्दन में एक छोटा ट्यूमर पाया गया था जिसे सर्जरी कर हटा दिया गया. कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका और बिग बॉस सीजन 6 की विनर रहीं एक्ट्रेस के फैंस इस फोटो को देख परेशान हो गए हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्षितिज ने अस्पताल में अपनी मां का एक वीडियो और उनके अस्पताल के कमरे से कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं.

pic

ये भी पढ़ें: सिंगल मदर हैं टीवी की ये 8 हसीनाएं, फैंस के लिए बनीं मिसाल

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने बयान में कहा 'मुझे सर्जरी करानी पड़ी क्योंकि दिसंबर 2023 की शुरुआत में गर्दन में एक ट्यूमर का पता चला था. मेरी सर्जरी सफल रही है और अब मुझे 15-20 तक आराम करने की सलाह दी गई है.'

ये भी पढ़ें: Urvashi Dholakia: बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं 'कोमोलिका', स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट कर जीता फैंस का दिल

उर्वशी ढोलकिया को बीते दिनों फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में देखा गया था. वहीं एक्ट्रेस को पुष्पा इम्पॉसिबल शो में देखा गया. इसके अलावा वो नागिन टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें पहचान कसौटी जिंदगी शो में कोमोलिका का रोल निभाकर मिली. उनका ये किरदार टीवी जगत में आइकोनिक माना जाता है. 

सिंगल मदर हैं एक्ट्रेस

उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. एक साल के अंदर ही जुड़वा बच्चों - सागर और क्षितिज को जन्म दिया लेकिन इसके तुरंत बाद, दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. एक्ट्रेस ने अपने दोनों बेटों को खुद ही पाला है और आज वो एक सिंगल मॉम हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Urvashi Dholakia hospitalised undergoes neck surgery tumour advised rest son Kshitij Dholakia updated insta
Short Title
Urvashi Dholakia अस्पताल में हुईं भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urvashi Dholakia hospitalised
Caption

Urvashi Dholakia hospitalised

Date updated
Date published
Home Title

Urvashi Dholakia अस्पताल में हुईं भर्ती, बेटे ने बताया सर्जरी के बाद कैसा है एक्ट्रेस का हाल 

Word Count
411
Author Type
Author