डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपनी अतरंगी ड्रेसेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अकसर बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहने पपराजी के सामने पोज देती दिखाई दे जाती हैंय. वहीं, बीते दिनों उर्फी ने सभी को तब चौंका दिया था जब वो पूरा सलवार सूट पहन कर धर्म-कर्म करती दिख रही थीं, लेकिन अब उर्फी ने कोटा पूरा कर दिया है. ऐसा हम नहीं खुद उर्फी कह रही हैं. वो हाल ही में अब तक के सबसे रिवीलिंग आउटफिट (Urfi Javed Revealing Dress) में सबके सामने आई हैं.
दरअसल, हाल ही में पपराजी ने उर्फी को एक बार फिर से नए लुक में स्पॉट किया है. इस बार उर्फी ब्लैक रंग का स्विमसूट जैसा टॉप पहने दिखाई दीं, जो फ्रंट ओपेन था. इस स्विमसूट के साथ उर्फी ने ब्लू रंग की ट्रांस्पेरेंट स्कर्ट पहनी थी. उस आउफिट के साथ उर्फी ने स्लीक हेयरस्टाइल कैरी की थी. इस लुक में उन्होंने पपराजी के सामने जमकर पोज दिए. वहीं, इस दौरान उर्फी ने खुद ही अपनी ड्रेस का मजाक उड़ा डाला. उन्होंने बताया कि वो इतना रिवीलिंग आउटफिट क्यों पहने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon के बाद अब Malaika Arora ने कॉपी की Urfi Javed की ड्रेस, फोटोज देखकर हैरान रह जाएंगे
इस वीडियो में उर्फी अपने सूट वाले लुक पर कमेंट करते हुए मजाक में कहती हैं कि 'उस दिन बहुत ढ़क लिया था ना, बस उसे ही कवर करने के लिए. वैसे मेरे पास अपने आउटफिट को लेकर कहने को कुछ नहीं होता है. आप बस देखो'. उर्फी के इस आउटफिट पर कमेंट करते हुए कई लोग ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि ये उनका अब तक का सबसे रिवीलिंग आइटफिट है. हर बार की तरह इस बार भी उर्फी का ये लुक इंटरनेट पर ट्रेंडिंग है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed: कूल दिखने के चक्कर में ये क्या बोल गईं उर्फी जावेद, अब इंसान की चमड़ी से बनाएंगी अगली ड्रेस?
- Log in to post comments
Urfi Javed ने पूरा कर दिया फुल कपड़ों का कोटा, पहन कर निकलीं अब तक की सबसे रिवीलिंग ड्रेस