इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो अक्सर अपने आउटफिट और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद अपनी ड्रेसेस के साथ ज्यादातर एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आती हैं. हालांकि वो फिर सुर्खियों में हैं पर इस बार किसी आउटफिट को लेकर नहीं बल्कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मंदिर में नजर आईं. जी हां, एक्ट्रेस को मुंबई के एक शिव मंदिर (Urfi Javed Shiv Mandir Viral Video) में घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा गया.

उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो घुटनों के बल बैठकर शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने उर्फी की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया. इंस्टेंट बॉलीवुड ने इस वीडियो को शेयर किया था. इसमें वो मुंबई के सोम बाबुलनाथ में नजर आईं. इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बौछार हो गई है. इस वीडियो में उर्फी जावेद घुटनों के बल पर शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाती नजर आ रही हैं. इस बार एक्ट्रेस उर्फी ने टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी.

ये भी पढ़ें: 3.66 करोड़ में बिक रहा Urfi Javed का ये गाउन, खरीदना चाहेंगे आप?

कुछ लोगों ने उर्फी की जमकर तारीफ की तो कई ने उन्हें ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा 'आज तो अद्भुत दृश्य देखने को मिला', एक अन्य ने लिखा 'इसका कोई धर्म इमान नहीं है.' अन्य ने लिखा 'जो अपने धर्म की कभी इज्जत नहीं कर सकता वो दूसरे धर्म की क्या ही करेगा. सब फेम के लिए है...जो भी धर्म अपनाओ दिल से अपनाओ..आज ये फेम के लिए मंदिर गई कल ये उमरा करने भी जाएगी..देख लेना.'

ये भी पढ़ें: Urfi Javed को नहीं लगता धमकियों का डर, फिर शेयर की टॉपलेस फोटो

उर्फी के फैंस उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं. वहीं, कई उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाते हैं. एक्ट्रेस अब तक अपने कपड़ों के चलते आम जनता के लेकर कई फेमस सितारों के निशाने पर आ चुकी हैं. हालांकि उनकी तारीफ करने वाले भी कई लोग हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Urfi Javed Shiv Mandir Viral Video reached som babulnath temple mumbai trolled backlash muslim users angry call it publicity stunt
Short Title
'सब पब्लिसिटी के लिए है...', घुटनों के बल मंदिर पहुंची ये मुस्लिम एक्ट्रेस, लोगो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urfi Javed
Caption

Urfi Javed

Date updated
Date published
Home Title

घुटनों के बल मंदिर पहुंची ये मुस्लिम एक्ट्रेस, लोगों ने लगाई क्लास, वीडियो वायरल

Word Count
399
Author Type
Author