डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों के चलते आज इंटरनेट सेंसशन बन चुकी हैं. उर्फी जावेद को उनके अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. उर्फी हर बार कुछ ऐसा पहनकर लोगों के सामने आ जाती हैं जिसे देख किसी का भी दिमाग चकरा जाए. हाथ में पहनने वाली घड़ी की स्कर्ट बना लेना, लोहे की जंजीरों को गले में लपेट कर टॉप बना लेना, कभी मोबाइल फोन में लगने वाले सिम कार्ड का आउटफिट बना लेना तो कभी बस दो मोबाइल फोन को ही गले में डालकर कैमरे के सामने आ जाना, उर्फी जावेद के कितने ही हैरान कर देने वाले अवतार हम और आप अब तक देख चुके हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है.
उर्फी जावेद अक्सर उन्हें बुरा-भला कहने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देती नजर आ जाती हैं. इसके अलावा भी एक्ट्रेस अपनी हर बात को बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ लोगों के सामने रखती हैं. हालांकि, इस बार अपने इसी कॉन्फिडेंस के चक्कर में उर्फी जावेद ऐसा कुछ कह दिया है जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है.
यह भी पढ़ें- Kriti Sanon के बाद अब Malaika Arora ने कॉपी की Urfi Javed की ड्रेस, फोटोज देखकर हैरान रह जाएंगे
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में उर्फी जावेद को एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया. यहां हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस बेहद अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आईं. अपने लेटेस्ट लुक में उर्फी जावेद ने पैरों में पहनने वाली जींस को फाड़कर उसका टॉप बनाया था. कैफे के बाहर उर्फी ने मीडिया के कई सवालों का जवाब भी दिया. हालांकि, सवाल और जवाब के इस सिलसिले में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा भी कह दिया जिसकी चर्चा अब हर ओर हो रही है.
दरअसल, उर्फी से सवाल करते हुए एक रिपोर्टर ने पूछा था कि वे हर चीज के साथ कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं, क्या कुछ ऐसा भी बचा है जिसके उन्होंने कपड़े बनाकर नहीं पहने हैं? रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रे ने कहा, 'इंसान की चमड़ी. किसी को मारकर, किसी की चमड़ी की ड्रेस कितनी अच्छी लगेगी ना? अगर कोई इंसान अपनी चमड़ी या स्किन मुझे गिफ्ट करेगा तो मैं बिल्कुल उससे ड्रेस बनाऊंगी.'
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut और अजीबोगरीब कपड़े पहनने वाली Urfi के बीच ये कैसा प्यार? पढ़ें एक दूसरे के लिए कही क्या-क्या बात
अब उर्फी जावेद का ये बयान चर्चा का विषय बन गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर उर्फी को निशाने पर ले लिया है.
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'किसी को मारकर क्यों अपनी ही चमड़ी उधाड़कर पहने ले' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शर्म नहीं आती इसे, इसी की चमड़ी जलाएगें.' तीसरे ने लिखा, 'करके देख ऐसा जेल में रहेगी तो अक्ल ठिकाने आएगी.' इसके अलावा भी कई यूजर्स उर्फी के बयान पर भड़कते नजर आए.
यहां देखें लोगों का रिएक्शन-
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed: कूल दिखने के चक्कर में ये क्या बोल गईं उर्फी जावेद, अब इंसान की चमड़ी से बनाएंगी अगली ड्रेस?