डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) से आप या तो प्यार कर सकते हैं या उनसे नफरत कर सकते हैं लेकिन आप उर्फी को अनदेखा तो बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे. बिग बॉस ओटीटी फेम (Bigg Boss OTT fame Urfi Javed) को आपने हमेशा ही अतरंगी कपड़ों और लुक में देखा होगा. वो अपनी इसी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं और उन्हें हमेशा लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ती है. हालांकि उर्फी के फैंस अक्सर उनकी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर तारीफ भी करते नजर आते हैं. एक बार फिर उर्फी जावेद ट्रोल हो रही हैं. इसका श्रेय उनके लेटेस्ट आउटफिट (Urfi Javed latest outfit) को जाता है. 

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो उन्होंने अपनी बॉडी के चारों ओर एक साइकिल की चेन लपेटे हुए टॉप और सेक्सी मिनी स्कर्ट बनाई है. वीडियो की शुरुआत उर्फी सड़क पर साइकिल चलाते हुए करती हैं और फिर उनकी साइकिल की चेन टूट जाती है. इसके बाद उर्फी को साइकिल की चेन से खेलते हुए देखा जाता है और वीडियो के आखिरी में वो इसी की ड्रेस बना लेती हैं. 

वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने खुलासा किया कि उनकी एक दोस्त ने साइकिल की चेन से आउटफिट बनाने का आइडिया दिया था. उर्फी ने लिखा, 'साइकिल की चेन !! यहां तक कि मैं भी इससे ड्रेस बनाने के बारे में कभी नहीं सोच सकती थी. ये मेरा आइडिया नहीं था. एक दोस्त ने मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना दी - मैं कहा रुको मैंने ऐसा कभी नहीं किया लेकिन हो सकता है कि मैं कर सकती हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने चेहरे पर नकाब के साथ पहना पूरा जालीदार कपड़ा, देखकर लोग बोले- बेशर्मी की हद पार!

बीते दिन उर्फी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा है और अंडर गार्मेंट्स पहने हुए अपने शरीर को हरे रंग के जालीदार कपड़े से ढक हुआ था. उर्फी इस रिवीलिंग आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं. उन्होंने इस सादे रंग वाले आउटफिर पर स्टेटमेंट नेकपीस पहना हुआ था. उर्फी ने इस लुक में कैमरे के सामने सिजलिंग पोज दिए. वहीं, उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा था.

ये भी पढ़ें: Urfi Javed Video: लड़खड़ाती और बार-बार लोगों से टकराती नजर आईं उर्फी जावेद, हालत देख लोग बोले- ज्यादा चढ़ गई है....

हालांकि उर्फी रोज ही कोई ना कोई नए अतरंगी अंदाज में नजर आती रहती हैं. उनका ये लुक देख फैंस उनकी तारीफ करते हैं पर लोग उन्हें काफी खरी खोटी सुना देते हैं. 

फिलहाल इन दिनों उर्फी अपने लुक के अलावा एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला (MTV Splitsvilla) के सीनज 14 में नजर आ रही हैं. स्प्लिट्सविला के हर एक एपिसोड में उर्फी जावेद नया धमाका करती नजर आ रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Urfi Javed new latest outfit Wears Bicycle Chains As Top trolled bold and hot photos videos viral
Short Title
Urfi Javed की साइकिल बीच रास्ते में हुई खराब, चेन से TV एक्ट्रेस ने कर डाला ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urfi Javed : उर्फी जावेद
Caption

Urfi Javed : उर्फी जावेद 

Date updated
Date published
Home Title

Urfi Javed की साइकिल बीच रास्ते में हुई खराब, एक्ट्रेस ने कर डाला ऐसा काम