डीएनए हिंदी: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने जबसे सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से अपना रिश्ता कन्फर्म किया है तबसे सोशल मीडिया पर हर जगह उन्हीं की चर्चा है. उनके रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट ने काफी लोगों को चौंका दिया है. उनकी हर फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इसी बीच ललित मोदी के अंदाज में उर्फी जावेद के साथ एक शख्स ने अपना रिलेशलशिप कन्फर्म किया है. उर्फी जावेद तो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं ही. वो अपने अतरंगी फैशन से आए दिन तहलका मचाती रहती हैं. अब अपने इस फैन की ये हरकत जानकर उर्फी भी कहां शांत बैठने वाली थीं. उन्होंने इसपर अपना जवाब भी दे दिया है.
दरअसल खुद उर्फी जावेद ने खुद अपने इंस्टा पर अपने फैन के इस प्रपोजल के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी स्टोरी पर इस फैन के पोस्ट को शेयर किया और अपना जवाब भी दिया है. उर्फी के इस फैन ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बस क्लीयर करना है. शादी नहीं हुई है, बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दिन जल्द ही आएगा.' ये कुछ उसी अंदाज में था जिस तरह से ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को लेकर अपने रिलेशलशिप का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed के नए आउटफिट को देख लोगों को आया चक्कर, फिर हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले- वाहियात
इस पोस्ट के रिप्लाई में उर्फी ने लिखा- मैं नहीं कर सकती हूं. साथ में उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किए थे. उर्फी का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उर्फी इंटरनेट पर किसी ना किसी तरह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने आउटफिट्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वो कई बार इसे लेकर ट्रोल होती हैं. हालांकि इससे उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कमी नहीं आई है बल्कि लोग उनके वीडियो को देखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed के फैंशन को लेकर Ranveer Singh ने कह दी ऐसी बात, बिग बॉस कंटेस्टेंट का अब आया है जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Urfi Javed के फैन ने कर दिया ललित मोदी जैसा काम, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब