डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी हर बार अपने कपड़ों के ऐसे ऐसे एक्सपेरिमेंट कर कैमरे के सामने आ जाती हैं जिसके बारे में हम और आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है फिर भी वो रोज नए लुक से लोगों को हैरान कर देती हैं. इसी बीच उर्फी एक बार फिर ऐसे लुक (Urfi Javed Topless look) में सामने आई हैं जिसमें वो टॉपलेस तो थी ही, साथ ही उनके शरीर को असली हाथों ने ढक रखा था. जी हां इस बार उनकी इज्जत किसी कपड़े ने नहीं बल्कि एक हसीना के हाथों ने बचाई है.

उर्फी जावेद अपने टॉपलेस और हॉट फोटोशूट से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं. एक बार फिर उर्फी ने अपने टॉपलेस अवतार से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उर्फी ने अपने ब्रेस्ट को असली हाथों से कवर किया है. उर्फी ने इस वीडियो में अंडरवियर के अलावा कुछ नहीं पहना था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ये भी पढ़ें: Urfi Javed Topless: बिना टॉप के दिखीं उर्फी जावेद, लंबे बालों से खुद को यूं ढका

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, उर्फी ने एक रील शेयर की जिसमें वो बैठकर कैमरे के सामने टॉपलेस पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने रील के कैप्शन में लिखा, 'मददगार हाथ'. उर्फी ने ये भी बताया कि मदद के लिए उन्होंने किसके हाथों की हेल्प ली थी.

उनके कैप्शन से ऐसा लगता है कि उर्फी के ब्रेस्ट को ढंकने वाले हाथ श्वेता गुरमीत कौर के थे. उर्फी का ये वीडियो देख फैंस हैरान रह गए हैं. इसके सामने आते ही नेटिजन्स ने उर्फी की खिंचाई करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Urfi Javed न्यूज में रहने के लिए होती हैं Nude...कॉमेडियन Sunil Pal बोले-पवित्र मुस्लिम नाम से खिलवाड़ पसंद नहीं

एक यूजर ने लिखा, 'पागलपंती का भी हद होती. इसको कोई इंडिया से बहार भगा दो यार.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसने भारत की संस्कृति की धज्जिया उड़ दी सरकार को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा- कितना भी घटिया शब्द बोलो पर वो तेरे लिए कम ही पड़ेगा.

रीविलिंग आउटफिट पहनने पर उर्फी के खिलाफ हुई FIR

हाल ही में उर्फी जावेद पर उनके एक गाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. बीते दिनों ही एक्ट्रेस का एक म्यूजिक एल्बम 'हाय हाय ये मजबूरी' रिलीज हुआ था. इस गाने में काफी रिवीलिंग ब्लाउज पहन उर्फी बारिश में डांस करती नजर आई थीं.

एक्ट्रेस के इस गाने को जहां कुछ लोगों ने काफी पसंद किया था तो वहीं कुछ लोगों को गाने में उर्फी का आउटफिट इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेद के खिलाफ यह एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुई. 

FIR के बाद उर्फी का ऐसा था रिस्पॉन्स 

अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को लेकर उर्फी ने कहा था कि ये अफगानिस्तान या तालिबान नहीं है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो फुटेज पाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उर्फी ने कहा, 'किसी बलात्कारी के ऊपर इतनी FIR नहीं हो रही है… जितना मुझ पर हो रहे है. कैसी विडंबना है. मैं जो पहनती हूं उससे लोग परेशान होते हैं और वे इसकी शिकायत करते हैं. यह अफगानिस्तान या तालिबान नहीं है. क्या आप ऐसे ही जीना चाहते हैं? क्या आप नियंत्रित करना चाहते हैं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए? कृपया, ये बंद.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Urfi Javed Boldness hot goes TOPLESS With real hands placed on her breasts semi-nude shots sexy look
Short Title
Urfi Javed ने टॉपलेस होकर डाला ऐसा Video, इस हसीना ने बचाई इज्जत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Urfi Javed : उर्फी जावेद
Caption

Urfi Javed : उर्फी जावेद 

Date updated
Date published
Home Title

Urfi Javed ने टॉपलेस होकर डाला ऐसा वीडियो, इस हसीना ने बचाई इज्जत