डीएनए हिंदी: इंटनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब ये बात काफी बेहतर तरीके से जानती हैं कि सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरने के लिए उन्हें कुछ ना कुछ अतरंगी करते रहना होगा. अपने अजीबो-गरीब फैशन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वो अपने फैशन सेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं, साथ ही हर मुद्दे को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं पर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे उनके हजारों फैंस का दिल टूट गया है. एक बार फिर कुछ अनोखा करने के चक्कर में उर्फी ने 'शादी का लड्डू' (Shaadi Ka laddu) ही खा लिया. हालांकि वो इससे काफी खुश भी हैं. बताते हैं आपको आखिर पूरा माजरा क्या है.
उर्फी जावेद का हर एक वीडियो और फोटो ऐसी होती है जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. उन्हें हर बार अपने कपड़ों और बयानों की वजह से ट्रोल होना पड़ता है लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने फैंस का दिल ही तोड़ दिया है. उर्फी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जी हां, उर्फी ने शादी का लड्डू खा लिया है.
उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले तो वो सिंपल लुक में नजर आईं. फिर उनके घर की घंटी बजती है और कोई शख्स उन्हें 'शादी के लड्डू' का डिब्बा पकड़ा देता है. उर्फी भी लड्डू को देखकर खुद को रोक नहीं पाती हैं और तुरंत उसे खाने के लिए आतुर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने अब Jaya Bachchan की लगाई क्लास, पपराजी को कोसने वाले वीडियो पर कह डाली ऐसी बात
इस वीडियो में एक बार फिर उर्फी ने अपना सेक्सी ट्रांस्फॉर्मेशन दिखाया है. वो पहले तो घर के सिंपल आउटफिट में नजर आती हैं और बाद में सेक्सी ब्लाउज और साड़ी में नजर आ जाती हैं. इसके बाद, उर्फी कहती हैं, 'ऐसा कहा जाता है कि जो शादी का लड्डू खाता है वो पछताता है और जो नहीं खाता है, वो भी पछताता है पर ये वाला लड्डू को वरुण (Varun Dhawan) ने भेजा है. तो ये मैं जरूर खाने वाली हूं.'
ये भी पढ़ें: Urfi Javed: एक और अतरंगी अंदाज लेकर हाजिर हुईं उर्फी, लोगों के मुंह से निकल पड़ा 'तौबा तौबा'
दरअसल बीती रात कलर्स चैनल पर फिल्म जुग जुग जियो का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ. इसे के प्रमोशन के लिए उर्फी ने ये वीडियो बनाया था. उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं.हालांकि उर्फी का ये वीडियो देख पहले तो उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed ने फैंस को दिया झटका, आखिरकार खा लिया 'शादी का लड्डू'!