डीएनए हिंदी: TV Stars Holi Party: होली का त्योहार शुरू हो चुका है. इस खास मौके को टीवी के कई सितारों ने एक साथ सेलीब्रेट करने का फैसला किया है. हाल ही में टीवी से जुड़े कई सितारे रंग खेलने और रेन डांस करने के लिए साथ इकट्ठा हुए हैं. टीवी सितारों की इस पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें सभी जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन पार्टी फोटोज और वीडियोज में अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) से लेकर प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lohande) भी दिखाई दे रही हैं. पार्टी में अंजली के ठुमके धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं.
टीवी स्टार्स की होली पार्टी में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंचीं. दोनों इस पार्टी में रोमांटिक अंदाज में एक- दूसरे को रंग लगाते हुए दिखाई दिए. अंजली अरोड़ा ने अली मर्चेंट के साथ पार्टी में एंट्री ली. वहीं, इसके अलावा सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट निया शर्मा जैसे सितारे भी दिखाई दिए. सभी ने पार्टी में जमकर रंग खेला और रंगों भरे पानी में भीगकर जमकर डांस भी किया. यहां देखें वायर हो रहीं तस्वीरें और वीडियोज-
ये भी पढ़ें- Holi पर Urfi Javed की उड़ती चोटी वाला लुक देखकर छूट गई लोगों की हंसी, बोले 'चंदो की बेटी'
प्रियंका चाहर चौधरी इस पार्टी में व्हाइट लॉन्ग शर्ट और हॉट पैंट्स पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं, पार्टी से सामने आई वीडियो में अंजलि अरोड़ा जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं. इस पार्टी में सभी सितारे रंगों में डूबे दिखाई दे रहे हैं. होली पार्टी से सामन आए एक अन्य वीडियो में निया शर्मा, शालीन भनोट को रंग लगा रही हैं. इसके अलावा सुंबुल भी अपने खास दोस्त फहमान खान संग रंग खेलती नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें- Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने ऐसे मनाई पहली Holi, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anjali Arora का स्टेज पर कब्जा, शालीन ने जमकर लगाया Nia को रंग, इसे कहते हैं Best Holi Party