डीएनए हिंदी: टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) बीते दिनों जी टीवी के शो मैत्री (ZeeTV show Maitri) में नजर आईं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. श्रेनु दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है जिसकी झलक उन्होंने वीडियो के जरिए दी है.
ईटाइम्स से बात करते हुए श्रेनु ने बताया कि वो और अक्षय दोनों वडोदरा में गरबा के लिए एक्साइटेड हैं. ये नवरात्रि उनके लिए काफी महत्व रखती है, क्योंकि वो अपना समय शादी की तैयारियों और खरीदारी में बिजी चल रहे हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल की नवरात्रि को भी याद किया जब अक्षय पहली बार उनके माता-पिता से मिलने आए थे.
ये भी पढ़ें: बेटी इरा की शादी को लेकर भावुक हुए Aamir Khan, डेट अनाउंस करते हुए बोले- बहुत रोने वाला हूं
इस वीडियो में एक्ट्रेस को कई सारे लहंगे और ड्रेसेस को ट्राय करते हुए देखा गया. उनके वीडियो पर फैंस कमेंट कर उन्हें सलाह दे रहे हैं. साफ तौर पर देखा जा सकते है कि श्रेनु इन दिनों काफी बिजी चल रही हैं.
श्रेनु और अक्षय की लव स्टोरी शो 'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' में शुरू हुई थी. दोनों को एक साथ काम करते करते प्यार हो गया. ऐसे में अब फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं. कपल दिसंबर में अपने होमटाउन वडोदरा में शादी करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Prabhas की शादी पर 'बुआ जी' ने दिया बड़ा अपड़ेट, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस
दोनों में है उम्र का फासला
श्रेनु 33 साल की हैं तो वहीं अक्षय उनसे 2 साल छोटे हैं. हालांकि उनके प्यार के बीच में उम्र कभी दीवार नहीं बना. अब दोनों काफी खुश हैं और जमकर इस फेज को एन्जॉय कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

tv actress Shrenu Parikh
जल्द दुल्हन बनने वाली है TV की ये एक्ट्रेस, शुरू की शॉपिंग, 2 साल छोटे इस एक्टर से करेंगी शादी