डीएनए हिंदी: टीवी अभिनेत्री नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. वजह है उनका संन्यास लेना. इसी साल फरवरी में नुपुर ने सांसारिक इच्छाओं को त्याग कर संन्यास की ओर रुख कर लिया था. अब वो भगवा पोशाक पहनकर माथे पर चंदन लगाए नजर आती हैं. उन्होंने शोबिज को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने जीवन से जुड़ी बातें सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सड़कों पर भिक्षा मांगती हुई नजर आ रही हैं. 

टीवी अभिनेत्री से संन्यासी बनीं नुपुर अलंकार ने जबसे संन्यास लिया है तबसे वो चर्चा में बनी हुई हैं. कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं नुपुर का हालिया वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो सड़कों पर भीख मांगती हुई दिखीं. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन्हें सुबह से क्या कुछ खाने को मिला है. वो अपने फैंस को बता रही हैं कि उनकी भिक्षा का पहला दिन है. वीडियो में वो भीख मांगने में मिलने वाले पैसे और खाना भी दिखाती हैं. इसके अलावा उन्होंने भिक्षा के पहले दिन मिली पहली चाय और शगुन के 21 रुपये की फोटो भी शेयर की है.

बता दें कि नूपुर अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में एक संन्यासी के जीवन में पूरी तरह से डूबने की कोशिश कर रही हैं. कहा जाता है कि संन्यासी के जीवन में भिक्षा का बहुत महत्व होता है. संन्यास में भीख मांगना भिक्षा कहलाता है. 

ये भी पढ़ें: Nupur Alankar: शोबिज की चकाचौंध को छोड़ इस टीवी एक्ट्रेस ने पहना भगवा चोला, हो गईं संन्यासी

क्यों अपनाया संन्यास 

नुपुर अलंकार ने साल 2002 में एक्टर अलंकार श्रीवास्तव से शादी की थी पर अब उन्होंने अपनी शादी को पीछे छोड़ दिया है. नूपुर अलंकार कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं, जिनमें शक्तिमान, स्वरागिनी, बाबा ऐसो वर ढूंढो, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और फुलवा शामिल हैं. इसके साथ ही वह 'राजा जी' (Raja Ji), 'सांवरिया' (Saawariya) और 'सोनाली केबल' (Sonali Cable) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tV actress Nupur Alankar taken sanyas quit showbiz found begging on streets fans surprised to see actress
Short Title
TV की इस एक्ट्रेस ने पहले लिया संन्यास अब किया ऐसा काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nupur Alankar (नूपुर अलंकार)
Caption

Nupur Alankar (नूपुर अलंकार)

Date updated
Date published
Home Title

TV की इस एक्ट्रेस ने पहले लिया संन्यास अब किया ऐसा काम, देख फैंस हो गए हैरान