डीएनए हिंदीः अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Alibaba–Dastaan-e-Kabul) में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या की खबर से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है. इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस के इतना बड़ा कदम उठाने से फैंस हैरान हैं. तुनिषा के दोस्त और परिजन इस तरह अपनी लाड़ली के दुनिया से चले जोने को लेकर सदमे में हैं. हर कोई नम आंखों से शहजादी को याद कर रहा है. इन सब के बीच मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (TV actress Tunisha Sharma Suicide) में देर रात पुलिस ने तुनिशा के दोस्त और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस की मां ने शीजान के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. इधर, घटना के बाद से पुलिस शीजान से पूछताछ कर थी जिसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि अलीबाबा शो में तुनिशा और शीजान की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा था. खबरें हैं कि रील लाइफ कपल रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, अभी कुछ ही समय पहले शाजीन ने तुनिशा के साथ ब्रेअप कर लिया. यही कारण है कि एक्ट्रेस काफी तनाव में चल रही थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस की मां ने शीजान को तुनिशा की सुसाइड का गुनाहगार बताया है. तुनिशा शर्मा की मां का कहना है कि एक्ट्रेस शीजान से बेहद परेशान चल रही थीं और उसने ही तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाया है.
कौन हैं शीजान मोहम्मद खान?
9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में जन्में शीजान पेशे से एक्टर और मॉडल हैं. शीजान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. तुनिशा की तरह ही शीजान ने भी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. सोनी टीवी पर प्रसारित अलीबाबा में काम करने से पहले एक्टर 'जोधा अकबर' शो में अकबर के बचपन का रोल अदा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma और शो के कोस्टार की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पर फिदा हुए थे फैंस, वायरल हुई थीं कई फोटोज
शीजान के इंस्टा अकाउंट पर आपको दिवंगत एक्ट्रेस की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी जो इस ओर इशारा करती हैं कि दोनों स्टार्स एक खास बॉन्ड शेयर करते थे. इतना ही नहीं, तुनिशा ने तो हाल ही में इंटरनेशनल मेन्स डे पर एक्टर के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा था. तुनिशा शर्मा ने लिखा, 'मुझे ऐसे ही ऊपर उठाने वाले शख्स को इंटरनेशनल मेन्स डे की शुभकामनाएं! तुम मेरी लाइफ के सबसे मेहनती, भावुक, एक्साइटिंग और सबसे खूबसूरत इंसान हो. तुम नहीं जानते कि तुम क्या हो. एक व्यक्ति अपने परिवार और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है. सभी पुरुषों को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई.'
शीजान के मेकअप रूम में की सुसाइड
बता दें कि बीते दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में अलीबाबा का शूट चालू था. इस दौरान तुनिशा शीजान के मेकअप रूम में गईं और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आईं. इधर, मामले को लेकर शीजान ने बताया कि वो भी अपना शूट खत्म करने के बाद मेकअप रूम की ओर गए थे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. एक्टर ने कहा, 'काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब वो नहीं खुला तो हमने दरवाजा तोड़ा. अंदर वो बेसुध हालत में थीं. हम आनन फानन में तुनिशा को जुचंद्रा नायगांव के हॉस्पिटल ले गए लेकिन वो जिंदा नहीं बच सकीं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma Suicide: कौन हैं एक्टर Sheezan Mohammed Khan, जिसके मेकअप रूम में 'शहजादी' ने किया सुसाइड