डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के केस में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. शीजान खान (Sheezan Khan) के परिवार और वकील की तरफ से एक्ट्रेस और उनके परिवार को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. आज यानी सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान की मां, दोनों बहनों और उनके वकील ने ना केवल अपनी ओर से सफाई दी बल्कि, पलटकर तुनिषा की मां वनीता शर्मा पर निशाना भी साधा. इस दौरान एक नाम जो बार-बार उभरकर सामने आता रहा, वो था 'संजीव कौशल'. 

शीजान खान के वकील की ओर से जारी बयान में बार-बार कहा गया कि संजीव कौशल की वजह से ही तुनिषा को एंजायटी अटैक आते थे. वे उन्हें जरा पसंद नहीं करती थीं और संजीव ही तुनिषा के डिप्रेशन की वजह हैं.

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Case में आमने-सामने आईं दोनों माएं, Sheezan Khan की मां ने प्रॉपर्टी के लालच पर किया इशारा

मामले को लेकर एक्टर के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, 'तुनिषा शर्मा के अपनी मां के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. अपने पिता की मौत के बाद से तुनिषा काफी ड्रिप्रेशन में रहने लगीं थीं. उनकी मां और संजीव कौशल उनपर पूरा दबाव बनाकर रखते थे. संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिषा को पैनिक अटैक आता था. उन्हें इस बात की भनक लग गई थी कि उनकी मां संजीव कौशल के साथ रिश्ते में हैं. किसी गैर मर्द के साथ अपनी मां के रिलेशन की खबर से तुनिषा शर्मा का डिप्रेशन और बढ़ गया. इसकी वजह से ही एक्ट्रेस काफी परेशान रहने लगी थीं.'  

शीजान के वकील ने दावा किया कि संजीव के उकसाने पर ही एक बार तुनिषा की मां ने उनका गला दबाने की कोशिश की थी. साथ ही एक्ट्रेस का फोन भी तोड़ दिया था. तुनिषा ने उस वक्त अपने सीरियल के डायरेक्टर से ये बात शेयर की थी.

कौन हैं संजीव कौशल?
इधर, शीजान के परिवार और वकील के इन आरोपों को तुनिषा शर्मा के कथित मामा पवन शर्मा ने 'बेबुनियाद' बताया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए पवन शर्मा ने कहा, 'शीजान के परिवार के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. संजीव कौशल वनीता शर्मा के चंडीगढ़ में पड़ोसी हैं. बचपन से उनके पारिवारिक रिश्ते अच्छे रहे हैं. वह लोग पिछले दिनों लद्दाख में छुट्टियां मनाने भी गए थे. रही बात तुनिषा को परेशान करने की तो संजीव कौशल का तुनिषा और तुनिषा के परिवार पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव या कंट्रोल नहीं था.'

यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma से जबरदस्ती काम करवाती थी मां, दबाया गला', Sheezan Khan की बहनों ने 'सच्चाई' पर किया शॉकिंग खुलासा

हालांकि, शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने पवन शर्मा को लेकर भी नए खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, 'पवन शर्मा असल में तुनिषा के रिश्तेदार है ही नहीं. वे उनके पूर्व मैनेजर हैं, जो भी आरोप आए हैं उसमें तुनिषा की मां की तरफ से कम, पवन शर्मा की तरफ से ज्यादा आए हैं. पुलिस ने शुरू से खारिज किया है कि इस पूरे प्रकरण में लव-जिहाद का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma suicide Who Is Sanjeev Kaushal Sheezan Khan Lawyer Claimed actress used to get panic attacks
Short Title
Tunisha Sharma Death: कौन है संजीव कौशल जिसका नाम सुनते ही कांप जाती थीं तुनिषा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma: आखिर कौन हैं Sanjeev Kaushal?
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं संजीव कौशल जिनका नाम सुनते ही कांप जाती थीं Tunisha Sharma? आने लगे थे पैनिक अटैक्स