डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को आरोपी बनाया गया है. तुनिषा की मां वनीता ने लगातार शीजान पर कई चौंकाने वाले आरोप लगा रही हैं. वहीं, शीजान की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है. इसी बीच एक्टर की बहन फलक नाज ने मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. आप भी देखें फलक का पोस्ट. 

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी शीजान खान की बहन फलक नाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है. शायद इसी को घोर कलियुग कहा जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

दरअसल हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें मीडिया ने शीजान खान का पीछा किया जब उन्हें वसई कोर्ट ले जाया गया. इस दौरान प्रेस के कुछ लोगों ने उनसे सीधे तौर पर पूछा लिया कि क्या वह कथित रूप से एक्ट्रेस की हत्या में शामिल थे. माना जा रहा है कि उनकी बहन फलक नाज ने भी इसी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा है कि वास्तव में लोग घोर कलियुग में जी रहे हैं. उन्होंने टीआरपी के भूखे मीडिया पर शीजान की जिंदगी खराब करने का आरोप लगाया है. फलक ने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि कुछ लोग झूठ के बीच सच्चाई को देख लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: Sheezan Khan के व्हाट्सएप से खुली Tunisha Sharma की मौत की गुत्थी, पता चल गया एक्ट्रेस ने क्यों लगाई फांसी

बता दें कि तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 20 साल की एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार शीजान एम खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में शीजान को आरोपी बनाया गया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Case:  आरोपी शीजान को नहीं मिली राहत, वकील का दावा 'पुलिस के पास नहीं हैं सबूत'

वहीं तुनिषा शर्मा की मां ने भी शीजान पर कई आरोप लगाए हैं. इससे शीजान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तुनिषा की मां का कहना है कि एक्टर कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करता था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma Suicide case Sheezan M Khan sister Falaq Naaz slams media post saying living in Ghor Kaliyug
Short Title
Tunisha Sharma case: शीजान की बहन ने मीडिया की लगा दी क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheezan M Khan sister Falaq Naaz
Caption

Sheezan M Khan sister Falaq Naaz

Date updated
Date published
Home Title

Tunisha Sharma case: शीजान की बहन ने मीडिया की लगा दी क्लास, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा