डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद लगातार ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. तुनिषा शर्मा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा ने उनके को-स्टार और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस मामले को लेकर आज यानी सोमवार को शीजान के परिवार की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा, उनकी मां और दोनों बहनें फलक नाज (Falaq Naaz) और शफक नाज मौजूद रहीं. इस दौरान शीजान के परिवार ने ना केवल एक्टर को बेकसूर बताया, बल्कि तुनिषा की मां को लेकर भी कई दावे किए.

क्या बोला शीजान का परिवार?
मामले को लेकर शीजान की बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ने कहा, 'तुनिषा मेरी छोटी बहन जैसी थी. लोगों को धर्म की बातें कर मुद्दे से भटकाया जा रहा है. आप कहां रिलीजन पर अटके हैं. यहां मेंटल हेल्थ का सवाल है. वो 20 साल की थी लेकिन उसका दिमाग एक 10 साल के बच्चे की तरह था. तुनिशा की मां ने खुद कबूला था कि वो अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पाती. उनकी मां खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और फिर उन्होंने अपनी बेटी से जबरदस्ती काम करवाया. पैसे-पैसे के लिए बेटी को मोहताज बनाया, जबकि तुनिषा आगे पढ़ना चाहती थी, वो घूमना चाहती थी. तुनिषा को कभी मां का प्यार नहीं मिला लेकिन हमें बहुत फर्क है कि पिछले 5 महीने में हमने उसे बहुत खुशी दी है.'

इतना ही नहीं, फलक नाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिषा की रोते हुए एक रिकॉर्डिंग भी सुनाई. ये रिकॉर्डिंग एक्ट्रेस ने अपनी मां वनीता शर्मा के जन्दिन पर शीजान खान की मां के लिए की थी जिसमें तुनिषा रोते हुए शीजान की मां से कहती हैं, 'आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा...मैं आपको जानती भी नहीं हूं लेकिन फिर भी मेरा आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है.  मेरे दिल में जो भी बात होगी मैं आपको बताऊंगी लेकिन पता नहीं, पता नहीं, मुझे खुद भी नहीं पता ये क्या हो रहा है.' फलक नाज ने बताया कि ये 5 सितंबर का ऑडियो है. तुनिषा की मां का जन्मदिन था. उनकी मां ने संजीव कौशल संग जन्मदिन मनाया था.

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा की मौत की खबर सुन रो पड़े Pratyusha Banerjee के पापा, बोले '100% मर्डर हुआ है'  

शीजान खान की मां ने किया तुनिषा की मां पर पलटवार
इधर, इसके बाद शीजान खान की मां ने भी तुनिषा को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा, 'तुनिषा की मां का कहना है कि शीजान ने उसे थप्पड़ मारा था. मैं पूछती हूं कि एक मां होने के नाते तब वो कहां थीं? अगर वाकई शीजान ने मारा था तो उन्होंने अपनी बेटी के लिए उस वक्त कोई कदम क्यों नहीं उठाया? उनकी इकलौती बच्ची गई है. किसी की इकलौती बच्ची गई और वकील करोड़ों की पावर ऑफ अटॉरनी देकर जा रहा है. आपकी लाइफ का एक मकसद होना चाहिए कि उसकी मौत का कारण मिले. मेरी बच्ची थी वो. हमारी फैमिली के लिए कितना मुश्किल हो गया. वो मेरी छोटी बच्ची थी. वो चली गई, दूसरी तरफ मेरा बच्चा जिसने कुछ नहीं किया, जेल में है. आप चाहती हैं दूसरे का बच्चा भी सुसाइड कर ले. हम किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहे. हम आपके सामने बस सच लेकर आ रहे.'

इतना ही नहीं, एक्टर के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने भी तुनिषा की मां पर बेदह संगीन आरोप लगाए. मामले को लेकर बात करते हुए वकील ने कहा, 'तुनिषा शर्मा के अपनी मां के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. अपने पिता की मौत के बाद से तुनिषा काफी ड्रिप्रेशन में रहने लगीं थीं. उन्हें इस बात की भनक लग गई थी कि उनकी मां संजीव कौशल नाम के एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में मौजूद हैं, जबकि तुनिषा शर्मा को संजीव बिल्कुल भी पसंद नहीं था.'

यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma से जबरदस्ती काम करवाती थी मां, दबाया गला', Sheezan Khan की बहनों ने 'सच्चाई' पर किया शॉकिंग खुलासा

वकील ने आगे कहा, 'किसी गैर मर्द के साथ अपनी मां के रिलेशन की खबर से तुनिषा शर्मा का डिप्रेशन और बढ़ गया. जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी परेशान रहने लगी थीं. सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा शर्मा की बातचीत शीजान से बल्कि किसी और से हुई थी.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha sharma suicide case sheezan khan family Falaq Naaz breaks silence slams actress mother vanita sharma
Short Title
Tunisha Sharma Case में आमने-सामने आईं दोनों माएं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma Death Case
Date updated
Date published
Home Title

Tunisha Sharma Case में आमने-सामने आईं दोनों माएं, Sheezan Khan की मां ने प्रॉपर्टी के लालच पर किया इशारा