डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत का मामला इस वक्त हर किसी के लिए सवाल बना हुआ है. 20 साल की एक्ट्रेस ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर के सामने आते ही एक्ट्रेस के फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई. दूसरी ओर तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए. इन आरोपों के बाद वालीव पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया. इन सब के बीच अब बीते दिन शीजान खान के परिवार की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान की मां, उनके वकील और उनकी दोनों बहनें फलक नाज (Falaq Naaz) और शफक नाज मौजूद रहीं.
सोमवार सुबह 11 बजे हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान के परिवार की ओर से तुनिषा की मां पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. इतना ही नहीं, इस दौरान फलक नाज ने मीडिया के सामने तुनिषा की एक कथित रिकॉर्डिंग भी सुनाई. ये रिकॉर्डिंग एक्ट्रेस ने अपनी मां वनीता शर्मा के जन्दिन पर शीजान खान की मां के लिए की थी जिसमें तुनिषा रोते हुए शीजान की मां से कहती हैं, 'आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा...मैं आपको जानती भी नहीं हूं लेकिन फिर भी मेरा आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है. मेरे दिल में जो भी बात होगी मैं आपको बताऊंगी लेकिन पता नहीं, पता नहीं, मुझे खुद भी नहीं पता मुझे क्या हो रहा है.' फलक नाज ने बताया कि ये 5 सितंबर का ऑडियो है. तुनिषा की मां का जन्मदिन था. उनकी मां ने संजीव कौशल संग जन्मदिन मनाया था.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case में आया संजीव कौशल का बयान, बोले 'मैं उसका स्टेप डैड नहीं, वो मेरी ही बेटी थी'
अब ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे सुनने के बाद एक तरह जहां एक्ट्रेस के फैंस की आंखें नम हैं तो वहीं, दूसरी ओर कई लोगों ने इसे फेक बताया है.
यहां सुने तुनिषा शर्मा का ऑडियो-
इस ऑडियो को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'उसकी आवाज में ये दर्द मेरे दिल को तोड़ दे रहा है. भगवान करें तुनिषा की आत्मा को शांति मिले' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि ये ऑडियो फेक है.' तीसरे ने लिखा, 'इसे एडिट किया गया है साफ पता चल रहा है.' इन सब के अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'अगर इनके मन में पहले से कुछ नहीं था तो इन्होंने इसे रिकॉर्ड क्यों किया.'
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case: कौन हैं संजीव कौशल जिनका नाम सुनते ही कांप जाती थीं तुनिषा? आने लगे थे पैनिक अटैक्स
यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
तुनिषा की इस रिकॉर्डिंग को सुनाने के बाद फलक नाज ने यहां तक कहा कि वनीता शर्मा उनपर काम का दबाव डालती थीं. वो खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थी और फिर उन्होंने तुनिषा से भी जबरदस्ती काम करवाया. ऐसे में अब हर कोई इन आरोपों पर तुनिषा के परिवार कि ओर से जवाब के इंतजार में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma: 'मैं आपको सब बताऊंगी अम्मा', सुसाइड से पहले तुनिषा ने की थी Sheezan Khan की मां से बात, ऑडियो आया सामने