डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्य ने सभी को हिलाकर रख दिया था. इस मामले में उनके कोस्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को आरोपी बनाया गया था जिसके चलते वो 70 दिन जेल में भी रहे. कुछ समय वो बेल पर रिहा हुए और इसी बीच खबर आई कि वो जल्द ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के एक्शन शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आने वाले हैं. इसके लिए शीजान ने कोर्ट से विदेश यात्रा की परमिशन मांगी थी जो उन्हें हाल ही मिल भी गई है. अब इसपर तुनिषा की मां (Tunisha Sharma Mother) ने विरोध किया है और शो के मेकर्स पर भड़ास निकाली है.

तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शो के मेकर्स के फैसले के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. एएनआई से उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि शीजान को खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो की पेशकश की गई है. आईपीसी की धारा 306 के तहत एक गंभीर अपराध के लिए विचाराधीन कैदी को मौका देकर ये चैनल समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं. हमारे बच्चे और आने वाले एक्टर्स महसूस करेंगे कि अपराध करना इन रियलिटी शो में जाने का सबसे आसान तरीका है.'

बता दें कि तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तारी के बाद शीजान को जमानत मिल गई थी. हाल ही में, महाराष्ट्र की वसई अदालत ने पुलिस को खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए यात्रा अनुमति के साथ शीजान का पासपोर्ट वापस करने की अनुमति दी थी. 

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma की याद में इमोशनल हुए Sheezan Khan, वीडियो शेयर कर छलका दर्द, बोले 'हमारे दरमियान सदियों की तन्हाई'

तुनिषा शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में अपने शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी आत्महत्या के बाद उनके को-स्टार और कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था पर कुछ दिन जेल में रहने के बाद वो बेल पर रिहा हो गए. जेल से बाहर आने के बाद शीजान ने कई बार तुनिषा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: Sheezan Khan on Tunisha Sharma: जेल से बाहर आकर छलका शीजान खान का दर्द, बोले 'वो होती तो मेरे लिए लड़ती'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma mother vanita sharma reacts Sheezan Khan Khatron Ke Khiladi 13 grant travel permission
Short Title
Sheezan Khan के खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheezan Khan & Tunisha Sharma Mother
Caption

Sheezan Khan & Tunisha Sharma Mother

Date updated
Date published
Home Title

Sheezan Khan के खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल होने पर तुनिषा की मां ने जताया ऐतराज, मेकर्स पर निकाली भड़ास