डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. अब तक जहां केवल एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से ही शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) पर आरोप लगाए जा रहे थे, तो वहीं अब शीजान के परिवार ने भी आगे आकर इन आरोपों का जवाब देना शुरू कर दिया है. मामले को लेकर शीजान की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) और वकील ने आज यानी सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शीजान के वकील ने दावा किया है कि तुनिषा के अपने परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. यही नहीं, वकील ने बताया कि एक्ट्रेस की मां ने उनका गला भी दबाया था.
वकील ने लगाए गंभीर आरोप
मामले को लेकर शीजान खान के वकील ने कहा, 'तुनिषा की मां उनपर दबाव बनाकर रखती थीं. वनीता शर्मा ने तुनिषा का गला दबाया था और यह बात उन्होंने अपने शो के डायरेक्टर को भी बताई थी.'
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा की मौत की खबर सुन रो पड़े Pratyusha Banerjee के पापा, बोले '100% मर्डर हुआ है'
वकील ने कहा, 'वनीता शर्मा तुनिषा की मेहनत की कमाई अपने पास रखती थीं. वो पाई-पाई का हिसाब लेती थीं और अभिनेत्री को एक रुपया तक नहीं देती थीं. तुनिषा को अपनी मां के सामने बार-बार मांगना पड़ता था.'
इसके अलावा वकील ने अपनी बात में संजीव कौशल का भी जिक्र किया. वकील ने बताया कि संजीव वनीता शर्मा के दोस्त हैं और तुनिषा संजीव से डरती थीं. संजीव की वजह से ही तुनिषा को एंग्जाइटी इश्यूज आते थे और इसी वजह से वे अपने दोस्त कंवर ढिल्लों के साथ 3 महीने तक रुकी थीं.
यह भी पढ़ें: Sheezan Khan के व्हाट्सएप से खुली Tunisha Sharma की मौत की गुत्थी, पता चल गया एक्ट्रेस ने क्यों लगाई फांसी
इधर, शीजान खान की बहन ने भी अपने ऊपर लगे हर आरोप का खुलकर जवाब दिया. फलक नाज ने कहा, 'वनीता जी, मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं लेकिन आपने बहुत बेइज्जती की है. आप कहती हैं कि फलक आपकी बेटी को दरगाह लेकर गईं तो ये भी बताइए कि कब लेकर गई? तुनिषा और शीजान बहुत पहले अलग हो गए थे. मैं उसे अपनी बहन जैसा समझती थी. आप कहती हैं कि तुनिषा हिजाब पहनने लगी थी लेकिन सच कुछ और ही है. आप ये भी देखिए कि उसने हिजाब क्यों पहना था. उस दिन एपिसोड में हिजाब वाला सीन था, इसलिए उसने वो हिजाब पहना था, हमारे कहने पर नहीं.'
फलक नाज ने आगे कहा, 'तुनिषा काम नहीं करना चाहती थी. वो घूमना चाहती थी. हमें बहुत फक्र है कि हमने 5 महीने उसे बहुत खुशी दी है. तुनिषा की मां उन्हें बार-बार फोन करती थीं और गुस्से में वो अपना फोन भी फेंक देती थीं. उन्हें कभी मां का प्यार मिला ही नहीं. वो पिछले 15 दिनों से कुछ ज्यादा ही परेशान थीं. तुनिषा के डिप्रेशन का कारण उसके बचपन का ट्रॉमा था. काश उससे जबरदस्ती काम नहीं कराया जाता. उसे ब्रेक दिया जाता. उसका इलाज कराया जाता तो आज वो हमारे साथ होती.'
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 के दिन अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा ने तुनिषा के को-स्टार और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'तुनिषा शर्मा से जबरदस्ती काम करवाती थी मां, दबाया गला', शीजान खान की बहनों ने 'सच्चाई' पर किया शॉकिंग खुलासा