डीएनए हिंदी: बीते काफी समय पहले कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस (Terence Lewis) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसे लेकर टैरेंस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि कोरियोग्राफर ने नोरा को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. अब इसे लेकर टैरेंस ने चुप्पी तोड़ी है.
टैरेंस लुईस अपने डांस के लिए काफी मशहूर है. उन्हें कई डांस रियलिटी शो में जज की कुर्सी संभालते हुए देखा जा चुका है. वहीं, कुछ साल पहले डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में नोरा फतेही को भी बतौर जज देखा गया था. वायरल वीडियो उसी दौरान का है. अब कोरियोग्राफर ने खुद अपने ऊपर लगे आरोप पर चुप्पी तोड़ी है.
यह भी पढ़ें- Kamal Kishor Mishra: दूसरी औरत के साथ पकड़े जाने पर पत्नी पर चढ़ा दी कार, देखें दर्दनाक Video
Terence Lewis ने बताया घटना का सच
मामले को लेकर मनीष पॉल (Manish Paul) के पॉडकास्ट में बात करते हुए टैरेंस ने कहा, 'वो एक बेहद सिंपल सी सिचुएशन थी. शो में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और उनकी वाइफ आए थे. गीता कपूर को लगा कि हमें उन्हें अच्छे से वेलकम करना चाहिए तो उनकी बात पर मैंने भी कहा कि ठीक है हम फुल नमस्कार के साथ कपल को ग्रीट करेंगे. गीता और मेरे साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) शो को जज कर रही थीं लेकिन फिर उन्हें कोविड हो गया और वे कुछ समय के लिए शो से दूर हो गईं. तब मेकर्स ने मलाइका की जगह नोरा फतेही को शो को जज करने के लिए बुलाया था.'
टैरेंस ने कहा, 'मैं किसी को गलत तरीके से क्यों छूना चाहूंगा वो भी तब जब मैं जानता हूं कि मेरे हर तरफ कैमरे लगे हुए हैं. मुझे याद भी नहीं है कि मेरा हाथ नोरा से टच हुआ भी था या नहीं. हमने बस गीता की बात सुनी. ये सचमें बेहद चीप था आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे गालियां दी गई मैसेजेस में. मैं इससे पहले भी नोरा के साथ काफी क्लोजली डांस कर चुका हूं और जब आप किसी परफॉर्मेंस के बीच होते हैं तो आप उस जोन में जाकर कुछ सोचते भी नहीं हैं.'
यह भी पढ़ें- Karan Johar की कमेंट बाजी पर भड़कीं Shilpa Shinde, Video जारी कर बोलीं- हम टॉयलेट भी नहीं जा पाते
क्या है Nora Fatehi का रिएक्शन?
गौरतलब है कि इससे पहले भी वीडियो वायरल होने पर टैरेंस लुईस ने खुद को डिफेंड करते हुए बेकसूर बताया था. टैरेंस का कहना था कि वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है. उनकी किसी को भी गलत तरीके से छूने या किसी के साथ गलत करने की कोई योजना नहीं थी.
बात अगर नोरा की करें तो एक्ट्रेस ने कभी इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात नहीं की है. नोरा इसके बाद भी कई शो में टैरेंस के साथ बतौर जज नजर आ चुकी हैं. दोनों एक-दूसरे की कंपनी को काफी इंजॉय भी करते हैं. एक्ट्रेस ने कभी कोरियोग्राफर को लेकर ना तो कोई गलत बात कही है और ना ही कभी उनपर किसी भी तरह का कोई इलजाम लगाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nora Fatehi को Terence Lewis ने गलत तरीके से छुआ? कोरियोग्राफर बोले- मुझे गालियां दीं...