डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर स्टार तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं. इस दौरान वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस लुक ने काफी लोगों को इंप्रेस भी किया है. इसी बीच इस इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी बाहर आती हुई नजर आ रही हैं और पैपराजी उन्हें घेरते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान हुए हंगामे में एक फोटोग्राफर भी संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया. हालांकि एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड (Tejasswi Prakash bodyguard) इस बात का ध्यान रख रहे थे कि पैपराजी एक्ट्रेस के ज्यादा करीब न आएं, लेकिन उनमें से एक ने पैपराजी के साथ बदसलूकी कर दी. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल हाल ही में बिग बॉस 15 की विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के बॉडीगार्ड और पैपराजी आपस में भिड़ गए. यह सब तब हुआ जब तेजस्वी को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इवेंट के बाद बॉडीगार्ड से घिरीं एक्ट्रेस वेन्यू से बाहर निकल रही थीं तो पैपराजी उनकी फोटो कैद करने के लिए उनके नजदीक आने लगे. ये देख उनके बॉडीगार्ड कैमरामैन को पास ना आने के लिए कहते हुए नजर आए पर इस बार पैपराजी ने बात नहीं मानी और बस फिर क्या था. एक्ट्रेस के एक बॉडीगार्ड को गुस्सा आ गया और वो पैप्स को मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने फोटोग्राफर्स को ये कहते हुए चेतावनी भी दी, "मैं मार दूंगा...पीछो हटो."
ये भी पढ़ें: Anjali Arora की ऐसी 'बेइज्जती', Tejasswi Prakash के आगे लोगों ने नहीं दिया भाव?
हालांकि हमेशा पैपराजी का साइड लेने वाले लोगों ने इस बार फोटोग्राफर्स को कोसा है. उन्हें उनके दायरे में रहने को कह डाला है. वहीं बॉडीगार्ड का मजाक उड़ाने पर भी लोगों ने पैपराजी को जमकर सुनाया है. वहीं ये सब देख तेजस्वी हैरान हो गईं लेकिन उन्होंने खुद को शांत रखा और चुपचाप बाहर आ गईं.
ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash को लोग बुलाते थे हैंगर, दुबले होने की वजह से एक्ट्रेस की हुई थीं बॉडी शेमिंग, अब छलका दर्द
लोगों ने Paps की लगाई क्लास
जैसे ही वीडियो सामने आया, नेटिजन्स ने बॉडीगार्ड के रवैये को सही करार दिया और पैपराजी को जमकर सुनाया. एक यूजर ने लिखा, 'इनको वास्तव में कुछ etiquettes सीखने की जरूरत है... क्योंकि वह हर समय उनके साथ अच्छा व्यवहार करती हैं, वे हदें पार कर रहे हैं... यह बहुत डरावना और असहनीय है.' दूसरे यूजर ने लिखा, "यह पहली बार नहीं है जब उसके साथ ऐसा हुआ है. वह शांत है लेकिन paps उसका फायदा नहीं उठा सकते. कृपया गैप बनाए रखना सीखें.' एक और यूजर ने लिखा, 'पैप्स के व्यवहार से निराश हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tejasswi Prakash को धक्का लगने से आग बबूला हुए उनके बॉडीगार्ड, पैपराजी से बोले- 'मैं मारूंगा...'