तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) काफी दिनों से लापता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पर अब तक एक्टर की कोई खबर नहीं मिली है. 22 अप्रैल को गायब हुए गुरुचरण को लेकर आए दिन नई बात सामने रही है. खबरों की मानें तो मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई में TMKOC के सेट पर पहुंची और उन्होंने शो के सितारों से पूछताछ की. वहीं ये भी बात सामने आई है कि एक्टर एक दो नहीं 27 ईमेल अकाउंट इस्तेमाल करते थे.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया है कि गुरुचरण सिंह को किसी के द्वारा 'निगरानी' किए जाने का संदेह था इसलिए, वह अक्सर अपने ईमेल खाते बदलते रहते थे. बताया जा रहा है कि एक्टर 27 अलग-अलग ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे.
वहीं News18 की खबर के मुताबिक पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने TMKOC के सेट का दौरा भी किया था और उनके को-स्टार्स से पूछताछ भी की.
एक्टर के हैं 10 बैंक अकाउंट
बीते दिनों खबर आई थी कि गुरुचरण सिंह की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. हालांकि इसके बाद पता चला कि एक्टर 10 बैंक अकाउंट ऑपरेट कर रहे थे और अपने क्रेडिट कार्ड्स का भी इस्तेमाल कर रहे थे. एक्टर ने आखिरी बार ATM से 14,000 रुपये निकाले थे. इसके बाद से अब तक उनकी कोई खबर नहीं है. वहीं कई और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो छोड़ने के बाद उनका पैसा आना बाकी था.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta के 'रोशन सोढ़ी' ने खुद ही रची गायब होने की साजिश? जानें क्यों उठी ऐसी बात
20 दिनों से हैं गायब
50 साल के गुरुचरण सिंह अपने माता-पिता से मिलने के लिए दिल्ली आए थे और उन्हें मुंबई वापस लौटना था. फिर वो अचानक 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. तब से उनकी कोई खबर किसी को नहीं मिली है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Taarak Mehta के गुरचरण सिंह का नहीं मिल रहा कोई सुराग, अब पुलिस को मिले एक्टर के 27 ईमेल अकाउंट