तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे पॉपुलर शो है, लेकिन बीते लंबे वक्त से विवादों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में सोनू का किरदार निभा रही पलक सिंधवानी (Palak Sidhwani) ने शो के मेकर्स पर मेंटली हैरेसमेंट और सैलरी न देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी(Asit Modi) ने इन आरोपों पर रिएक्ट किया है और लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
पलक के इन आरोपों पर असित मोदी ने कहा, हर कलाकार को समय पर उनकी सैलरी दी जाती है और ये बाकी से सभी आरोप बेबुनियाद है. इतना ही नहीं असित ने बोला कि पलक उनकी बेटी की तरह है और उसके लगाए हुए आरोपों से वह काफी दुखी हैं.
पलक के आरोपों को असित ने बताया बेबूनियाद
असित ने कहा, '' जब कोई भी एक्टर मेरा शो छोड़ता है, तो मैं इमोशनल हो जाता हूं, क्योंकि वो एक तरह से परिवार का हिस्सा बन जाते हैं. पलक के जाने के बाद मुझे दुख हुआ था, क्योंकि वह मेरी बेटी की तरह है और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं. तारक मेहता का जो भी कलाकार हिस्सा रहे हैं और जिन्होंने मेरे साथ काम किया है वह सभी मेरे लिए खास हैं. जो भी एक्टर मेरे खिलाफ बोलते हैं, मैं उसपर कभी रिएक्ट नहीं करता है. मेरा एक ही मोटिव है शो बनाना, जो पॉजिटिव और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को इन चीजों से दूर रखता हूं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'अब्दुल' ने 16 साल बाद छोड़ दिया शो? खुद बता दी पूरी सच्चाई
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, '' अगर लोग शो छोड़ने से पहले अपनी बातें शेयर करें, तो मैं चीजों को समझ सकता हूं और हमारे साथ काम करने वाले सभी एक्टर्स को समय पर सैलरी दी गई है. यहां तक कि कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्हें हमारे साथ 16 साल हो गए हैं और उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- क्या Dilip Joshi छोड़ रहे हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Asit Modi संग झगड़े पर बोले जेठालाल
पलक के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे असित मोदी
वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पलक को लेकर असित ने कहा, कि पलक के सभी आरोपों पर कानूनी तौर से बात करेंगे. शो में काम करने वाले सभी कलाकारों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं और अगर आप किसी एक प्रोजेक्ट में पहले से जुड़े हैं, तो क्या आपको दूसरे काम करने की परमिशन होगी, बिल्कुल नहीं होगी ना? इसी तरह से हमारे भी कुछ नियम हैं, क्योंकि हमें हर महीने 26 दिन एपिसोड का शूट करना होता है.
पलक ने लगाए थे आरोप
बता दें कि पलक ने तारक मेहता के मेकर्स पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि 12 घंटे शूट के लिए मजबूर किया गया और ये भी कहा कि उनकी 21 लाख रुपये सैलरी रोक ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
TMKOC की पलक के आरोपों से परेशान हुए मेकर्स, Asit Modi लेंगे लीगल एक्शन