डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. ये शो पिछले 14 सालों से चला आ रहा है और इतने सालो में शो (TMKOC) पर कई बदलाव हुए हैं. दयाबेन शो छोड़कर कर चली गईं, मेहता साहब के एक्टर बदल गए और अब एक बार शो पर फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है. मेकर्स मे सीरियल के 'टप्पू' (Tappu) को बदल डाला है. राज अनादकत (Raj Anadkat) की जगह पर जो एक्टर दिखेंगे उनकी डिटेल भी सामने आ गई है. इस नए 'टप्पू' को देखकर फैंस दिल थाम लेंगे.

'टप्पू' ने TMKOC को छोड़ने का किया था ऐलान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में राज अनादकत कई सालों से टप्पू के तौर पर दिखाई दे रहे थे और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी बन गई थी. वहीं, उन्होंने कुछ महीनों पहले ही शो छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने ये शो 2017 में ज्वाइन किया था और वो पांच सालों से शो में नजर आ रहे थे. राज ने बीते साल दिसंबर महीने में शो छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो उनके शो छोड़ने के बाद मेकर्स को नया टप्पू मिल गया है.

ये भी पढ़ें- TMKOC छोड़ने के बाद पुराने Mehta Sahab ने ले लिया सन्यास? इस फोटो ने फैंस को चौंकाया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tappu

ये होंगे नए Tappu

रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में नए टप्पू के तौर पर एक्टर नितीश भालुनी नजर आने वाले हैं और उनका नाम फाइनल हो गया है. सिर्फ यही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि नितीश के साथ शूटिंग की तैयारी भी चल रही है और जल्द ही मेकर्स दर्शकों के सामने नए टप्पू को लेकर आएंगे. हालांकि, अभी तक शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ये खुशखबरी कंफर्म नहीं की है और ना ही नितीश ने इसे लेकर कोई बात की है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: फिर विवादों में घिरा शो, मेकर्स ने बताया अबतक क्यों नहीं दी Shailesh Lodha को पूरी फीस?

कौन हैं Nitish Bhaluni?

नितीश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और इक्का- दुक्का टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. नितीश इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स के जरिए फॉलोवर्स को खूब इंप्रेस करते हैं. वो देखने को तो काफी हैंडसम हैं ही लेकिन इसके साथ ही उन्हें गाने और गिटार बजाने का भी खूब शौक है. उनका म्यूजिक को लेकर ये शौक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah new tappu entry actor Nitish Bhaluni replace Raj Anadkat in tmkoc series
Short Title
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए टप्पू की एंट्री, देख दिल थाम लेंगे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tappu: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू की एंट्री
Caption

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tappu: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू की एंट्री

Date updated
Date published
Home Title

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नए टप्पू की एंट्री, एक्टर को देखकर दिल थाम लेंगे