डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka ooltah chashmah) में मेहता साहब (Mehta Sahab) का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) फिर से शादी करने वाले हैं. अपनी शादी से पहले, उन्होंने एक शानदार कॉकटेल पार्टी (Cocktail Party) रखी, जहां उनके साथ उनकी होने वाली पत्नी चांदनी नजर आईं. साथ ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा और गुम है किसी के प्यार शो (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) के कई एक्टर्स इस पार्टी में शामिल हुए.
सचिन श्रॉफ की ये कॉकटेल पार्टी मुंबई में हुई जिसमें टीवी जगत के कई फेमस चेहरे शामिल हुए. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी में बंधने के लिए काफी खुश हैं. काफी समय तक अपनी होने वाली दुल्हन की पहचान दुनिया से छुपाने के बाद आखिरकार अब उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हुई हैं.
सचिन श्रॉफ और उनकी होने वाली दुल्हनिया ने पार्टी में मेहमानों का स्वागत किया और फिर मस्ती करते नजर आए. सचिन की होने वाली पत्नी ने गोल्डन कलर का गाउन पहना था, जबकि सचिन अपने थ्री-पीस सूट में डैपर दिखे.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे नए तारक मेहता, कौन हैं सीक्रेट दुल्हन?
सचिन श्रॉफ की इस पार्टी में जेनिफर मिस्त्री, अंबिका रंजनकर और सुनयना फोजदार के साथ 'तप्पू सेना', पलक सिंधवानी, कुश शाह, समय शाह और नितीश भलूनी को देख गया. इसके अलावा, यश पंडित, स्नेहा भावसार, किशोर शहाणे, शीतल मौलिक, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी पार्टी में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोगों को नहीं पसंद आए नए 'मेहता साहब', किए ऐसे कमेंट्स
Bigg Boss 5 की विनर और टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं पहली वाइफ
सचिन श्रॉफ ने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से 15 फरवरी, 2009 को जयपुर में शादी की थी. साल 2013 को वो एक बच्ची के पेरेंट्स बने जिसका नाम समायरा है. हालांकि शादी के 9 साल बाद, जूही और सचिन ने तलाक ले लिया. उसके बाद जूही को उनकी बेटी की कस्टडी मिल गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TMKOC: दुल्हनिया संग कॉक्टेल पार्टी में नजर आए 'मेहता साहब', तस्वीरें हुईं वायरल