डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर विवादों में घिर गया है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) और मेकर्स के बीच फिर अनबन की खबर सामने आने लगी हैं. इस बार ये सिलसिला शुरू हुआ शैलेश लोढ़ा की फीस को लेकर सामने आई एक खबर के बाद. दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि TMKOC छोड़ने के 6-7 महीने बाद भी शैलेश लोढ़ा की पेमेंट क्लियर नहीं हुई है. अब इस मामले को लेकर शो के मेकर्स का बयान सामने आया है.
क्या बोले मेकर्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले को लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी का कहना है कि शैलेश लोढ़ा की पेमेंट डीले हुई है, इसके पीछे की वजह वो खुद हैं. सुहेल रमानी ने कहा, 'उन्होंने शो छोड़ने के महीनों बाद भी अब तक सभी डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं किए हैं. बार-बार कहने के बावजूद शैलेश लोढ़ा ने पेपर्स पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया, हर कंपनी के अपने कुछ रूल्स होते हैं. अगर आप किसी कंपनी से निकल रहे हैं तो आपको वो रूल्स फॉलो करने होते हैं. हर कलाकार, कर्मचारी यहां तक की तकनीशियन को भी इन फॉर्मैलिटीज को पूरा करना पड़ता है.'
यह भी पढ़ें- TMKOC: डायरेक्टर के जाने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी को लगा बड़ा झटका, अब बंद हो जाएगा शो?
क्यो शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, इससे पहले मामले को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा था कि 'तारक मेहता के मेकर्स ने अभी तक शैलेश की एक साल से ज्यादा की पेमेंट क्लियर नहीं की है. ये अमाउंट लगभग 6 डिजिट में है. शैलेश एक साल से अपनी पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) (शो के निर्माता) का इस पर कोई ध्यान नहीं है.'
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इससे पहले भी शो के कई कलाकारों के साथ ऐसा हो चुका है. एक्ट्रेस नेहा मेहता जो शो में अंजलि मेहता का रोल प्ले कर रही थीं, उनके भी अब तक 30 से 40 लाख रुपये क्लियर नहीं हुए हैं. इसके अलावा राज अनादकट के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अब इन आरोपों को लेकर भी एक बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Fact Check: Dayaben को हुआ गले का कैंसर? शॉकिंग अफवाहों पर 'जेठालाल' ने बताया सच
मामले को लेकर प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बाकि किसी भी कलाकार की पेमेंट में डीले होने की खबर को गलत बताते हुए कहा, 'आज तक कंपनी ने किसी का पैसा नहीं रोका है. अधूरी जानकारी पर कंपनी को बदनाम करना गलत है. शैलेश लोढ़ा और अन्य कलाकार प्रोडक्शन हाउस में एक परिवार की तरह रहे हैं. हमने सम्मान की वजह से उनके बाहर निकलने पर कुछ नहीं कहा. जब कोई कलाकार इस तरह शो छोड़कर जाता है तो बहुत दुख होता है. बकाया पेमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. वो मिल जाएगा लेकिन उससे पहले उन्हें जरूरी कागजातों पर साइन करना होगा.'
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी शैलेश लोढ़ा और तारक मेहता शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच विवाद देखने को मिल चुका है. कहा गया कि शैलेश ने मेकर्स के साथ विवाद के कारण ही शो छोड़ा था. उन्हें अपमानित महसूस हुआ और फिर उन्होंने बिना किसी नोटिस के ही तारक मेहता छोड़ दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: फिर विवादों में घिरा शो, मेकर्स ने बताया अबतक क्यों नहीं दी Shailesh Lodha को पूरी फीस?